कुल संक्रमितों की संख्या 19395
उदयपुर 14 अप्रैल 2021। ज़िले में कोरोना की दूसरी लहर की क़हर का आज सबसे कड़ा प्रहार देखने को मिला है। स्थिति भयावह से भयावह होती जा रही है। आज उदयपुर ज़िले में 918 संक्रमित पाए गए। सैंपलिंग के मुकाबले संक्रमितों का प्रतिशत भी लगातार बढ़ रहा है। आज संक्रमितों का प्रतिशत 23 % है जबकि कल 24.73% और परसो 30% था । अप्रैल माह में लगातार तांडव करता हुआ कोरोना अब तेज़ी से ज़िले में अपना रौद्र रूप दिखा रहा है।
यह स्थिति तब है जब ज़िले में नाइट कर्फ्यू भी लागू किए हुए काफी समय बीत चुका है। स्कूल, जिम, स्विमिंग पूल इत्यादि पर रोक है। उसके बाद भी कोरोना का क़हर जारी है। इसी के साथ अप्रैल माह के चौहदवे दिन में ही संक्रमितों का आंकड़ा 6123 हो गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की बुधवार 14 अप्रैल को 3998 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 3080 नेगेटिव और 918 कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है। मार्च माह की 31 तारीख तक 13292 संक्रमित मिल चुके थे।
आज की रिपोर्ट में पाए गए 918 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 615 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 21 कोरोना वारियर्स, 267 क्लोज कांटेक्ट, 1 प्रवासी तथा 326 नए केस संक्रमित पाए गए है। ग्रामीण क्षेत्र से 303 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे में 14 कोरोना वारियर्स, 113 क्लोज कांटेक्ट, 4 प्रवासी तथा 172 नए केस पॉज़िटिव मिले है। इस तरह आज कुल 918 कोरोना पॉजिटिव मे से 35 कोरोना वारियर्स, 380 क्लोज कांटेक्ट, 5 प्रवासी, 498 नए केस संक्रमित पाए गए है।
इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 19395 हो गई है। जबकि 13522 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 4938 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 5712 है। जबकि आज 4 मौतों के साथ कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा 161 है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal