उदयपुर 14 नवंबर 2020। उदयपुर मे दिवाली के पर्व के बीच कोरोना का सफर जारी है । आज की रिपोर्ट में 56 पॉजिटिव पाए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की शनिवार को 589 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 533 नेगेटिव और 56 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज की रिपोर्ट में पाए गए 56 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 43 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 8 क्लोज कांटेक्ट तथा 35 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 13 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स, 3 क्लोज कांटेक्ट तथा 9 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 1 कोरोना वारियर्स, 11 क्लोज कांटेक्ट तथा 44 नए केस संक्रमित पाए गए है।
पुलिस क्वार्टर जावर माइंस, न्यू नवरतन काम्प्लेक्स फतेहपुरा, जावर माइंस, छानि गांव खेरवाड़ा, दुर्गा पूरा बेदला, लोहार वाडा ऋषभदेव, बी ब्लॉक बलीचा, श्याम अपार्टमेंट भुवाणा, आदर्श नगर सेक्टर 4, लकड़वास, पारुल फ़तेहपुरा, पुराना इनकम टैक्स ऑफिस न्यू फतेहपुरा, नाकोड़ा पुरम गणगौर वतीयक के पीछे, एमएमवीएम स्कूल के सामने यादव कॉलोनी, गत्ता फैक्ट्री के पीछे गायरियावास,पिपलेश्वर महादेव स्ट्रीट डूंगला हाउस सेक्टर 5, RMV रोड हरियाली रेस्टोरेंट के पास, नाकोड़ा नगर B ब्लॉक प्रतापनगर, नागदा रेस्टोरेंट गली केशव नगर, चारभुजा मंदिर के पास देवाली, एमबी अस्पताल, डोरे नगर सेक्टर 3, नाग मगरी भींडर की हवेली, चटिया खेड़ा गोगुन्दा, राधा कृष्ण टेकरी, बजरंग स्क्वायर काम्प्लेक्स सेक्टर 14, टीचर्स कॉलोनी अम्बामाता, सायरा गोगुन्दा, राजकीय आवास चित्रकूट नगर, केशव नगर सेक्टर 3, जागृति स्कूल के पास मुल्ला तलाई, शांति नगर रूप सागर रोड, अरविन्द नगर सुंदरवास, नाकोड़ा विहार सेक्टर 5, अनुश्री वाटिका शोभागपुरा, महाराणा प्रताप कॉलोनी, प्रभात नगर सेक्टर 5, हिरणमगरी सेक्टर 11, राता खेत सज्जन नगर, नारायण सेवा संसथान के सामने सेक्टर 4,वीणा नगर सेक्टर 6, महावीर नगर सेक्टर 4, गरीब नवाज़ कॉलोनी मुल्ला तलाई, रूपा जी की बाड़ी सेक्टर 13, बालाजी एन्क्लेव अपार्टमेंट सेक्टर 14, हिरणमगरी सेक्टर 5, सरस्वती नगर माली कॉलोनी, लक्ष्मी नारायण नगर सवीना, हरिदास जी की मगरी अम्बामाता से पाए गए है पॉजिटिव।
इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 7541 हो गई है। जबकि 7199 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 180 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 262 है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal