कोरोना अपडेट 14 -12-2020: आज 42 कोरोना पॉजिटिव मिले

कोरोना अपडेट 14 -12-2020: आज 42 कोरोना पॉजिटिव मिले

9  कोरोना वारियर्स, 13 क्लोज़ कांटेक्ट, 2 प्रवासी, 18 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 
कोरोना अपडेट 14 -12-2020: आज 42 कोरोना पॉजिटिव मिले

कुल संक्रमितों की संख्या 10408  

उदयपुर 14 दिसंबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का सितम जारी है। आज की रिपोर्ट में 42 पॉजिटिव पाए गए है। दिसंबर माह में अब तक 1171 पॉजिटिव मिल चुके है।  नवंबर माह तक 9237 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की सोमवार को 683  व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 641 नेगेटिव और 42 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 42 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 22 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 8 कोरोना वारियर्स, 4 क्लोज कांटेक्ट, 2 प्रवासी  तथा 8 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 20 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स, 9 क्लोज कांटेक्ट तथा 10 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से  9 कोरोना वारियर्स, 13 क्लोज कांटेक्ट, 2 प्रवासी तथा 18 नए केस संक्रमित पाए गए है। 

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

ओगणा झाड़ोल, वर्धमान धाम भूपालपुरा, टैगोर नगर सेक्टर 4, पालीवाल डेयरी के पास सेक्टर 5, रूप नगर सेक्टर 3, J ब्लॉक सेक्टर 14, भूत महल मालदास स्ट्रीट, आदर्श नगर सेक्टर 4, पोरवाल कॉटेज महाराणा भूपाल जनरल हॉस्पिटल, गवर्नमेंट क्वार्टर महाराणा भूपाल जनरल हॉस्पिटल, गोवर्धन किलास सेक्टर 14, सदर बाजार झाड़ोल, सीसारमा गिर्वा, गली तलाई बड़गांव, अशोक नगर कॉलोनी जावर माइंस, टेक्नोक्रेट सोसायटी बेदला रोड सायफन, वर्डा बड़गांव, चारभुजा मंदिर के पास बड़गांव, जिंक कॉलोनी देबारी, लहर अपार्टमेंट भूपालपुरा, न्यू संस्कृत स्कूल सवीना, एलआईसी क्वार्टर के सामने सेक्टर 4, समता नगर सेक्टर 3, आनंद नगर टेकरी, श्रीजी विहार सेक्टर 4, ओटीसी स्कीम अम्बामाता, बड़गांव, प्रताप जी की बाड़ी अम्बामाता, सर्वऋतु विलास उदियापोल, विश्वकर्मा नगर गायरियावास, शिव कॉलोनी टेकरी मादड़ी लिंक रोड से संक्रमित पाए गए।  

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 10408 हो गई है। जबकि 9855 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 273 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 446 है। वहीँ 107 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal