कोरोना अपडेट 14-9-2020 आज 31 पॉजिटिव मिले


कोरोना अपडेट 14-9-2020 आज 31 पॉजिटिव मिले

कुल पॉजिटिव की संख्या 3352  

 
कोरोना अपडेट 14-9-2020 आज 31 पॉजिटिव मिले
31 पॉजिटिव में से 8 कोरोना वारियर्स, 6 क्लोज़ कांटेक्ट तथा 16 नए केस तथा 1 प्रवासी  
 

उदयपुर 14 सितंबर 2020। जिले में कोरोना का प्रहार बढ़ता जा रहा है। आज दिन में कुल 31 पॉजिटिव पाए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज सोमवार को 547 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 516 नेगेटिव है और 31 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 31 कोरोना पॉजिटिव में से शहरी क्षेत्र से 19 संक्रमित पाए गए जिनमे से 6 कोरोना वारियर्स, 5 क्लोज कांटेक्ट और 8 नए केस मिले है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 12 संक्रमित पाए गए है जिनमे से 2 कोरोना वारियर्स, 1 क्लोज कांटेक्ट और 8 नए केस तथा 1 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिले है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 8 कोरोना वारियर्स में से 4 डॉक्टर्स, 1 नर्सिंग स्टाफ उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय से तथा 1 डॉक्टर सेमारी स्वास्थ्य केंद्र से संक्रमित पाए गए है। 

इन क्षेत्रो में मिले क्लोज कांटेक्ट, नए केस और प्रवासी  

1 गुलाबेश्वर मार्ग हाथीपोल से, 1 अलकापुरी अम्बामाता से, 1 अमल का कांटा सूरजपोल से, 1 उमरावगिरि मठ सूरजपोल से, 1 एमपी कॉलोनी सेक्टर 13 से, 1 मैन रोड सवीना से, 1 पटेल सर्कल से, 1 राजस्थान हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 11 से, 1 माधव कॉलोनी कालका माता रोड पहाड़ा से, 2 नाडाखाड़ा बापू बाजार से, 1 महाराणा प्रताप कॉलोनी सेक्टर 14 से, 1 सगतडा सलूम्बर से, 1 सलूम्बर से, 1 सुल्तान जी का खेरवाड़ा झाड़ोल से, 2 गींगला सलूम्बर से, 1 लवकुश  तितरड़ी से, 2 सापेटिया बेदला रोड से, 1 झाड़ोल से, 1 इंटाली खेड़ा सलूम्बर से, 1 नागदा बाजार सलूम्बर से पॉजिटिव पाए गए है। 

इस प्रकार जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 3352 हो गई है। जबकि लगभग 2793 ठीक हो चुके है। वर्तमान में कुल एक्टिव केस लगभग 497  है। जबकि करीब 62 लोगो की मौत हो चुके है।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal