कोरोना अपडेट 14 जुलाई 2021- आज 6 पॉजिटिव,1442 नेगेटिव


कोरोना अपडेट 14 जुलाई 2021- आज 6 पॉजिटिव,1442 नेगेटिव

कोरोना से आज दो की मौत 

 
corona

कुल संक्रमितों की संख्या 56217 

उदयपुर 14 जुलाई 2021 । कोरोना की दूसरी लहर के उतार में जहाँ आज कोरोना से दो लोगो की मौत हुई वहीँ आज 6 पॉजिटिव मिले है। अब तक ज़िले में इस महामारी के शिकार संक्रमितों का आंकड़ा देखते देखते 56 हजार के पार पहुँच गया है। आज सैंपलिंग के मुकाबले संक्रमितों का प्रतिशत बढ़कर 0.41% है जबकि कल 0.07% और परसो 0% था।   

जून की दूसरे सप्ताह से ज़िले में कोरोना का क़हर लगातार कम हो रहा है। अप्रैल माह में ही आंकड़ा लगभग पूरे साल के आंकड़े से डेढ़ गुणा था। अप्रैल माह में 21448 संक्रमित तथा मई माह 20843, जून माह में 588 मरीज़ संक्रमित पाए गए थे। वहीँ जुलाई माह के 14 दिन में अब तक कुल 47 कोरोना पॉजिटिव 
मिले है। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की बुधवार को 1448 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 1442 नेगेटिव पाए गए है और 6 पॉज़िटिव मिले है।

आज की रिपोर्ट में पाए 6 पॉजिटिव में से शहरी क्षेत्र में से 3 मरीज़ संक्रमित मिले है जिनमे से 3 नए केस है वहीँ ग्रामीण से भी 3 मरीज़ संक्रमित मिले यह तीनो भी नए केस है। आज सभी 6 मरीज़ नए केस मिले है। 

इन क्षेत्रो से मिले संक्रमित 

लोसिंग बड़गांव, मस्तान बाबा कॉलोनी मुल्ला तलाई, विनायक नगर सवीना, पुलिस स्टेशन होम क्वैरेन्टाइन सेंटर सेटेलाइट हॉस्पिटल के सामने अम्बामाता,  टोडा सलूम्बर, पीडियाट्रिक हॉस्पिटल महाराणा भूपाल जनरल हॉस्पिटल उदयपुर से संक्रमित पाए गए।   

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 56217 हो गया है, जबकि 55431 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं। वर्तमान में 26 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं जबकि एक्टिव केस 35 रह गए हैं। जबकि कोरोना से आज दो मौत के साथ अब तक का मौतों का आंकड़ा 751 पहुँच गया है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal