कोरोना अपडेट 16-3-2021: आज 43 पॉजिटिव मिले

कोरोना अपडेट 16-3-2021: आज 43 पॉजिटिव मिले

15 क्लोज कांटेक्ट, 28 नए केस

 
कोरोना अपडेट 16-3-2021: आज 43 पॉजिटिव मिले

कुल संक्रमितों की संख्या 12400 

उदयपुर 16 मार्च 2021। उदयपुर में एक बार फिर कोरोना का का नया दौर शुर हुआ है। आज जिले में कुल 43 पॉजिटिव पाए गए। मार्च माह में अब तक 407 मरीज़ मिल चुके है। आपको बता दे आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत 3.76 है जबकि कल 6.13% और परसों 3.46% था।   

फ़रवरी माह की 28 तारीख तक 11993 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की मंगलवार 16 मार्च को 1143 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 1100 नेगेटिव और 43 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 43 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 27 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 9 क्लोज कांटेक्ट तथा 18 नए केस संक्रमित पाए गए है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 16 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे में 6 क्लोज कांटेक्ट तथा 10 नए केस पॉजिटिव मिले है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 15 क्लोज कांटेक्ट, 28 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

 
न्यू नवरतन काम्प्लेक्स भुवाणा, परसाद सराड़ा, गांव बंजारी वल्लभनगर, गांव चिरवा बड़गांव, कृष्णा कॉलोनी बड़गांव, प्रताप कॉलोनी सनवाड़, ईडन गार्डन अपार्टमेन्ट न्यू नवरतन काम्प्लेक्स, वार्ड न 15 महावीर कॉलोनी कानोड़ तहसील वल्लभनगर, बांसलिया मावली, ओड़ा झाड़ोल, बोहरवाड़ी भिंडर, हीता गांव भिंडर, समर्पित काम्प्लेक्स बेदला रोड बड़गांव, बस स्टैंड के पास खेरोदा वल्लभनगर, न्यू नवलोक बड़गांव, आज़ाद नगर कमला नेहरू हॉस्टल के पीछे हिरणमगरी सेक्टर 3, राव कॉलोनी अम्बामाता मंदिर के पास अम्बामाता, बसंत विहार खारा कुआँ न्यू भूपालपुरा, राम वाटिका के पास न्यू भूपालपुरा, अरविन्द नगर सुंदरवास, एआर इम्पीडिया बी ब्लॉक मीरा नगर, आनंद विहार रोड न. 1 तुलसी नगर टेकरी, नाकोड़ा काम्प्लेक्स सेक्टर 4, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गोवर्धन विलास, यूआईटी ऑफिस मोती मगरी स्कीम, प्रभात नगर हिरणमगरी सेक्टर 5, काशीपुरी हिरणमगरी सेक्टर 5, द्वारिका अपार्टमेंट मनवा खेड़ा, मीरा नगर पुराना आरटीओ प्रतापनगर, शिव कॉलोनी कालका माता रोड, सूर्या एस्टेट हिरणमगरी, गुलाबेश्वर मार्ग हाथीपोल, चटर्जी स्कीम भूपालपुरा, कम्युनिटी हॉल हिरणमगरी सेक्टर 11, कांग्रेस ऑफिस के पास पंचवटी, ज्योति कॉलोनी गली न. 1 न्यू ग्लास फैक्ट्री सुंदरवास, ब्रह्माज देवड़ा के पास पुला, आज़ाद नगर गज सिंह जी की बाड़ी सज्जनगढ़ रोड, बनेड़ा हाउस सुखाड़िया सर्कल उदयपुर से संक्रमित पाए गए है।  


इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 12400  हो गई है। जबकि 11968 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में  240 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 308 है। जबकि कोरोना से मौत का आंकड़ा 124 है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal