कोरोना अपडेट 19-11-2020: आज 82 पॉजिटिव मिले


कोरोना अपडेट 19-11-2020: आज 82 पॉजिटिव मिले

7 कोरोना वारियर्स, 18 क्लोज़ कांटेक्ट, 57 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 
कोरोना अपडेट 19-11-2020: आज 82 पॉजिटिव मिले
कुल पॉजिटिव की संख्या 7917  

उदयपुर 19 नवंबर 2020। उदयपुर मे दिवाली के पर्व के बाद कोरोना का कहर बढ़ गया है। आज की रिपोर्ट में 82 पॉजिटिव पाए गए है। नवंबर माह में 1092  संक्रमित मिल चुके है। जबकि अक्टूबर माह तक 6825 मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की गुरुवार को 1039 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 957 नेगेटिव और 82 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 82 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 54 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 4 कोरोना वारियर्स, 16 क्लोज कांटेक्ट तथा 34 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 28 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 3 कोरोना वारियर्स, 2 क्लोज कांटेक्ट तथा 23 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 7 कोरोना वारियर्स, 18 क्लोज कांटेक्ट तथा 57 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

जयश्री कॉलोनी बोहरा गणेश जी, न्यू भूपालपुरा, चौबीसो की गली चांदपोल, CISF कॉलोनी जावर माइंस, सन हॉस्पिटल बड़गांव, सेवा मंदिर के पास झाड़ोल, टीबी क्लिनिक के पास एमबी हॉस्पिटल कैंपस, स्वामी नगर भुवाणा, अल्फ़ा बिल्डिंग भुवाणा, श्याम नगर चित्रकूट नगर, महाप्रज्ञ विहार भुवाणा, गोगुन्दा, भुवाणा, मावली प्रॉपर, जिंक स्मेल्टर देबारी, माधव विहार कॉलोनी शोभागपुरा, न्यू नवरत्न काम्प्लेक्स, दर्जी मोहल्ला सराड़ा, शंकर अपार्टमेंट नवरत्न काम्प्लेक्स भुवाणा, चावंड सराड़ा, पुलिस थाना डबोक, जयसमंद सराड़ा, चित्रकूट नगर भुवाणा, आशीर्वाद नगर सुखेर, करणपुरा वल्लभनगर, बापू नगर बड़गांव, विद्या विहार कॉलोनी पुला, RHB कॉलोनी सेक्टर 14, लक्ष्मी मार्ग अमल का कांटा, खारोल कॉलोनी फतेहपुरा, नाग मार्ग बजेन्द्र की हवेली, भूपालपुरा, आशीष नगर शिवा मार्ग सेक्टर 5, रोज मंगलम, इंद्रा पूरी भुवाणा, आदिनाथ नगर सेक्टर 14, रूप नगर सेक्टर 3, तुलसी नगर सेक्टर 5, आदर्श नगर सेक्टर 4, इनकम टैक्स कॉलोनी सेक्टर 11, पुरोहितों की मादड़ी, प्रभात नगर सेक्टर 5, परशुराम चौराहा पानेरियों की मादड़ी, न्यू आदर्श नगर गायरियावास, सवीना वाटिका लक्ष्मी नारायण नगर, जवाहर नगर, सर्वोत्तम काम्प्लेक्स सेक्टर 4, सूर्या एस्टेट राजपुताना रिसोर्ट के पास, प्रताप नगर, कृष्णा पूरा भूपालपुरा, ज्योति नगर सेक्टर 12, पन्ना श्री रेज़ीडेन्सी गुलाब बाग़, द्वारका अपार्टमेंट, समता नगर सेक्टर 3, मयूर वन कॉलोनी सेक्टर 4, बालाजी नगर सेक्टर 4, सर्वऋतु विलास, पार्क के पास सेक्टर 8, नार्थ एवेन्यू कॉलोनी सीडलिंग स्कूल के पास भुवाणा, वर्धमान नगर सेक्टर 12, गवरी चौक सेक्टर 13, पथिक होटल के पास सिटी स्टेशन रोड, माछला मगरा, सुरभि विहार रूप सागर रोड, कांडा हाउस स्ट्रीट के सामने सेक्टर 14, न्यू फतेहपुरा, टैगोर नगर सेक्टर 4 से संक्रमित पाए गए है।  

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 7917 हो गई है। जबकि 7410 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 332 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 426 है।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal