कोरोना Update 1-9-2020: आज 43 कोरोना पॉजिटिव मिले

कोरोना Update 1-9-2020: आज 43 कोरोना पॉजिटिव मिले 

कुल पॉजिटिव की संख्या 2850   

 
कोरोना Update 1-9-2020: आज 43 कोरोना पॉजिटिव मिले
2141 ठीक हो चुके है, 2108 डिस्चार्ज हो चुके है  
 

उदयपुर 1 सितंबर 2020। उदयपुर में कोरोना का कहर जारी है। आज दिन में 43 पॉजिटिव मिल चुके है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि मंगलवार को जिले के 579 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 536 व्यक्ति नेगेटिव है और 43 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज मंगलवार को अब तक जिले में मिली रिपोर्ट में 43 पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे से 21 नए केस कोरोना पॉजिटिव एवं 18 क्लोज़ कांटेक्ट, 4 कोरोना वारियर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

21 नए केस सामने आये है जिनमे से 1 मोती चोहट्टा घंटाघर से, 1 शांतिवन कॉलोनी फ़तेहपूरा से, 1 प्रताप जी की बाड़ी अम्बामाता से, 1 स्वामी नगर भुवाणा से, 1 जाड़ा गणेशजी चांदपोल से, 1 गायरियावास मावली से, 1 गट्टानी हॉस्पिटल के पास भूपालपुरा से, 1 छतरी वाला चौक दिल्ली गेट से, 1 मादड़ी से, 1 जेपी नगर सेक्टर 8 हिरणमगरी से, 1 अम्बामाता स्कीम से, 1 माछला मगरा से, 1 गणेश कॉलोनी खेरवाड़ा से, 1 शिव नगर सेक्टर 3 हिरणमगरी से, 1 सिलावटवाड़ी हाथीपोल से, 3 राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर 14 गोवर्धन विलास से, 1 शांति नगर सवीना से, 1 अशोक नगर से, 1 आवरी माता कॉलोनी रेती स्टैंड से पॉजिटिव पाए गए है।  

18 क्लोज कांटेक्ट में से 1 चित्रकूट नगर भुवाणा से, 1 न्यू मंगलम शोभागपुरा से, 1 राडा जी चौराहा अम्बामाता से, 1 रूपं नगर सेक्टर 3 हिरणमगरी से, 1 मुखर्जी चौक से, 1 गुरु रामदास कॉलोनी दुर्गा नर्सरी रोड से, 1 न्यू विद्या नगर सेक्टर 4 हिरणमगरी से, 1 ईशर न्यास बरात घर (एमबी कॉलेज के सामने) से, 1 बसंत विहार सेक्टर 5 हिरणमगरी से, 1 संतोष नगर गायरियावास से, 1 न्यू महावीर नगर सेक्टर 4 हिरणमगरी से, 2 जडियो की ओल घंटाघर से, 1 हनुमान कॉलोनी फतेहपुरा से, 1 परशुराम कॉलोनी नीमच खेड़ा से, 1 नीमच खेड़ा देवाली से, 2 फोटोवाला की बाड़ी फतेहपुरा से पॉजिटिव  पाए गए है। 

वहीँ आज के दिन में 4 कोरोना वारियर्स भी पॉजिटिव पाए गए है जिनमे से 1 कांस्टेबल पुलिस लाइन टेकरी से, 1 कांस्टेबल फतेहनगर थाना मावली से, 2 नर्सिंग स्टाफ महाराणा भूपाल जनरल हॉस्पिटल से  (1 सवीना वाटिका सवीना निवासी तथा 1 राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर 14 गोवर्धन विलास से) पॉजिटिव पाए गए है। 

इस प्रकार कुल कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 2850 हो गई है। इनमे से 2141 मरीज़ ठीक हो चुके है। 2108 ठीक हुए मरीज़ो को डिस्चार्ज किया जा चूका है। जिले में कुल एक्टिव केस वर्तमान में 677 है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal