उदयपुर 2 अप्रैल 2021। जिले में नाइट कर्फ्यू के बाद भी कोरोना का तांडव जारी है। कोरोना ने आंकड़े ने लगातार तीसरे दुसरे दिन भी शतक जड़ दिया। आज जिले में कोरोना के कुल 136 पॉजिटिव पाए गए इसी के साथ अप्रैल माह की दो दिन में आंकड़ा 259 हो गया है। बता दे की आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत 5.25% है जबकि कल 5.21% और परसो 5.28% था।
मार्च माह की 31 तारीख तक 13292 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की शुक्रवार 2 अप्रैल को 2592 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 2456 नेगेटिव और 136 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज की रिपोर्ट में पाए गए 136 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 77 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 14 कोरोना वारियर्स, 19 क्लोज कांटेक्ट तथा 44 नए केस संक्रमित पाए गए है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 59 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे में 3 कोरोना वारियर्स, 30 क्लोज कांटेक्ट तथा 26 नए केस पॉजिटिव मिले है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 17 कोरोना वारियर्स, 49 क्लोज कांटेक्ट, 70 नए केस संक्रमित पाए गए है।
महाराणा भूपाल जनरल हॉस्पिटल उदयपुर, सेक्टर 14 उदयपुर, टेकरी उदयपुर, मनवा खेड़ा सेक्टर 4, न्यू विद्या नगर सेक्टर 4, गायत्री कॉलोनी यूनिवर्सिटी रोड पायड़ा, रूप नगर सेक्टर 3, ब्लॉक C सवीना सेक्टर 9, श्रीनाथ कॉलोनी पायड़ा, सीसारमा गिर्वा, आरबीएच कॉलोनी मीरा नगर, सूर्या नगर तितरड़ी, राजेश्वरी रिसोर्ट सेक्टर 5, शांति वन बेदला रोड, B ब्लॉक सेक्टर 14, सहेली नगर उदयपुर, नोली सुथारवाड़ा सलूम्बर, एसबीआई बैंक के पास चित्रकूट नगर भुवाणा, शोभागपुरा उदयपुर, श्याम नगर सुथारवाड़ा, आदर्श नगर तितरड़ी, जयश्री नगर तितरड़ी, जड़ाव नर्सरी सेक्टर 6, कोजावाड़ा निचला फला ऋषभदेव, गेस्ट हाउस हिंदुस्तान ज़िंक लिमिटेड जावर माइंस, नवरतन काम्प्लेक्स भुवाणा, पीकॉक हिल्स तितरड़ी, IIM उदयपुर बलीचा, तिरुपति नगर ओल्ड आरटीओ प्रतापनगर, खेमपुरा मावली, समता नगर बेदला, मानस एन्क्लेव अपार्टमेंट भुवाणा, RHB कॉलोनी भुवाणा, भैरव गली ऋषभदेव, स्टोरी बिल्डिंग जावर माइंस, स्वामी नगर भुवाणा, सुखेर चौराहा ठाकुर जी के मंदिर के पास, मार्तड़ी मावली, चित्रवास गोगुन्दा, जावर माता टीडी, तेजपुरा बड़ा सलूम्बर, अमलोदा सलूम्बर, बड़ावली सलूम्बर, धोली बावड़ी दिल्ली गेट, हरेश्वर महादेव कॉलोनी ब्रह्मपोल अम्बामाता, शुभलाभ अपार्टमेंट रूप सागर रोड केशव नगर, महावीर नगर ऋषभदेव, B ब्लॉक सेक्टर 14, उदयपुर सीमेंट वर्क लिमिटेड डबोक मावली, द्वारिका अपार्टमेंट मनवा खेड़ा, झामेश्वर डेयरी के पास मीरा नगर भुवाणा, डिफेंस कॉलोनी रामपुरा, गणेश नगर पायड़ा, श्रीजी विहार 100फिट रोड सवीना, झील रेज़ीडेंसी सेक्टर 14, माछला मगरा स्कीम सेक्टर 11, गायत्री नगर हिरणमगरी सेक्टर 5, हिरणमगरी पुलिस थाना के सामने पानेरियों की मादड़ी, सावित्री वाटिका के पीछे सेक्टर 4, टैगोर नगर सेक्टर 4, नाकोड़ा नगर सेक्टर 4, मैन रोड आयड़, अलोक स्कूल के पास सेक्टर 11, अनंत स्नेह अपार्टमेंट भुवाणा, मंगलम काम्प्लेक्स उदयपुर, नाग मार्ग चांदपोल बाहर, भींडर के हवेली डांगियो की पंचोली उदयपुर, सवीना उदयपुर, वैशाली अपार्टमेंट हिरणमगरी सेक्टर 4, सुथारो का मोहल्ला सवीना, एलआईसी ऑफिसर कॉलोनी सेक्टर 4, हितावाला अपार्टमेंट उदयपुर, काष्ठ कला मार्ग सूरजपोल, आदर्श नगर सेक्टर 4, नाकोड़ा नगर सेक्टर 5, नजम मार्ग बोहरवाड़ी, सिल्वर स्क्वायर अपार्टमेंट सेक्टर 4, चाणक्यपुरी सेक्टर 4, आनंद नगर यूनिवर्सिटी रोड, न्यू नवरतन काम्प्लेक्स भुवाणा, न्यू पोलो ग्राउंड सहेली नगर, शिव मंदिर सेक्टर 8, बांसड़ा भींडर, सेंट्रल जेल उदयपुर, बस्नेत वाटिका सवीना, शिव कॉलोनी कुम्हारो का भट्टा उदयपुर, श्याम नगर चित्रकूट नगर, विद्या भवन स्कूल देवाली, चांदपोल उदयपुर, नीमच माता मंदिर के नीचे देवाली, J ब्लॉक सेक्टर 14, अशोक नगर उदयपुर से संक्रमित पाए गए है।
इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 13551 हो गई है। जबकि 12523 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 669 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 897 है। जबकि कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा 131 हो गया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal