उदयपुर 20 अक्टूबर 2020। उदयपुर मे आज फिर कोरोना ने शतक लगाया। आज की रिपोर्ट में 102 पॉजिटिव पाए गए है। अक्टूबर माह में अब तक 1856 पॉजिटिव मिल गए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज मंगलवार को 878 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 776 नेगेटिव है और 102 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज की रिपोर्ट में पाए गए 102 कोरोना पॉजिटिव में से शहरी क्षेत्र से 73 संक्रमित पाए गए जिनमे से 3 कोरोना वारियर्स, 29 क्लोज कांटेक्ट तथा 41 नए केस पॉजिटिव मिले है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 29 संक्रमित पाए गए है जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स, 8 क्लोज कांटेक्ट और 20 नए केस कोरोना पॉजिटिव मिले है। इस प्रकार आज की रिपोर्ट में कुल 4 कोरोना वारियर्स, 37 क्लोज़ कांटेक्ट, 61 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
बटाला हाउस अरविन्द नगर नार्थ सुंदरवास, सेक्टर 11 उदयपुर, ज्योति पब्लिक स्कूल के सामने श्याम नगर साउथ सुंदरवास, पंचायत समिति के सामने जैन मोहला मावली, नार्थ सुंदरवास, गायत्त्री नगर सेक्टर 5 गोकुल विलेज तितरड़ी, सागर कॉलोनी रूप सागर रोड, कालका माता मंदिर के पास, ब्लॉक-A बायपास, कोटड़ी घासा, शास्त्री सर्कल, नाग मार्ग चांदपोल बाहर, तुलसी नगर सेक्टर 5, कालाजी गोराजी गुलाब बाग़ रोड सूरजपोल, नागदा मोहल्ला मुकाम पोस्ट नवानिया तहसील वल्लभनगर, एरीना स्कूल के पास न्यू स्वामी नगर टेकरी, 100फिट रोड विनायक विहार शोभागपुरा, जवाहर नगर पटेल सर्कल, हमीर भवन फतहपुरा बेदला रोड, LIC ऑफिस के पीछे ऋषभदेव, बाहुबली विहार यूनिवर्सिटी रोड, फतेहपुरा उदयपुर, प्रताप नगर उदयपुर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी प्रतापनगर, पन्ना विहार भूपालपुरा, ओल्ड पीजी हॉस्टल आरएनटी कॉलेज, वार्ड न. 12 फतेहनगर, मोया चौराहा बड़ी, टैगोर नगर सेक्टर 4, प्रभात नगर सेक्टर 5, सेक्टर 9 सवीना, जल विहार मनवा खेड़ा दल बिहार कॉलोनी, बसंत विहार सेक्टर 5, ज्ञान मंदिर स्कूल सेक्टर 4, पुरोहितों की मादड़ी, अर्पित कॉलोनी बड़ी, सर्वोत्तम काम्प्लेक्स, वैशाली अपार्टमेंट, माछला मगरा उदयपुर, मनवा खेड़ा सेक्टर 5, बेड़वास नाकोड़ा नगर, पैसिफिक मेडिकल कॉलेज उमरड़ा, मुकुंद भवन माता भगवती मंदिर के सामने शक्ति नगर, सूरजपोल पुलिस थाना के सामने सत्यनारायण मार्ग, मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया रोड न.3, भामाशाह मार्ग मुख़र्जी चौक, विलेज गींगला सलूम्बर, अलोक स्कूल के पास हिरणमगरी सेक्टर 11, गवरी चौक, शान्तिराज हॉस्पिटल, गुरुराण अपार्टमेंट सेक्टर 13, एमपी कॉलोनी C ब्लॉक सेक्टर 14, सापेटिया, बद्री मोहल्ला, केशव नगर यूनिवर्सिटी रोड, इंद्रप्रस्थ, B ब्लॉक रोशन जी की बड़ी सेक्टर 13, बम्बोरा कुराबड़, श्री वल्लभ विहार आईटी पार्क FCI गोदाम के पीछे, आदर्श नगर हिरणमगरी सेक्टर 4, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बैंक ऑफ़ बड़ौदा पे पीछे सेक्टर 5, मंगलम रेज़ीडेन्सी नवरतन काम्प्लेक्स, सोनियों की गली भड़भूजा घाटी, ग्रीन पार्क Q होटल लेन फ़्लोरा काम्प्लेक्स, अभय सिंह जी की बाड़ी रेज़ीडेंसी रोड, मदन निवास गड़िया देवरा चांदपोल, निचला फला, विवेक नगर सेक्टर 3, नवरतन काम्प्लेक्स बेदला रोड फतहपुरा, ऋषभदेव, बंजरिया खेरवाड़ा, कालका माता रोड से संक्रमित पाए गए है।
इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 6292 हो गई है। जबकि 5891 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 190 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 339 है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal