उदयपुर 20 दिसंबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का सितम जारी है। आज की रिपोर्ट में 55 पॉजिटिव पाए गए है। दिसंबर माह में अब तक 1572 पॉजिटिव मिल चुके है। नवंबर माह तक 9237 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की रविवार को 1199 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 1144 नेगेटिव और 55 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज की रिपोर्ट में पाए गए 55 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 29 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 8 कोरोना वारियर्स, 12 क्लोज कांटेक्ट, 9 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 26 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 2 कोरोना वारियर्स, 7 क्लोज कांटेक्ट, 1 प्रवासी तथा 16 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 10 कोरोना वारियर्स, 19 क्लोज कांटेक्ट, 1 प्रवासी तथा 25 नए केस संक्रमित पाए गए है।
परशुराम कॉलोनी नीमच खेड़ा देवाली, मोती मगरी स्कीम, नाकोड़ा काम्प्लेक्स धाऊ जी की बाड़ी, ओटीसी स्कीम, आरटी गली साईबाबा मंदिर, एमए गायत्री नगर रकमपुरा चौराहा धाऊ जी की बाड़ी,पार्श्वनाथ नगर आशीर्वाद नगर, महाराष्ट्र भवन के पास भूपालपुरा, नागदा जैन मंदिर के पास सलूम्बर, बड़गांव सराड़ा, लखावली गांव बड़गांव, मेला नगर बेड़वास, बिछीवाड़ा लणवना बस्ती खेरवाड़ा, जीवन तारा रिसोर्ट देवाली गोवर्धन विलास, सी ब्लॉक ट्रांसपोर्ट नगर स्कीम जेके टायर गोदाम के पास, मातेश्वरी कॉलोनी बड़गांव लिंक रोड, मारवाड़ी गांव मावली, RSEB ऑफिस के पास मावली, सालेरा खुर्द मावली, सूर्या नगर तितरड़ी, हनुमान चौक नाई गिर्वा, वल्लभनगर भींडर, गौतम बुद्ध नगर तितरड़ी, छानी खेरवाड़ा, एसआर गर्ल्स स्कूल के पास इमली वाडा ऋषभदेव, महावीर नगर ऋषभदेव, बीओबी के सामने ऋषभदेव, मंदिर के पीछे ऋषभदेव, संकेत बेदला बड़गांव लिंक रोड सुखेर, आई ब्लॉक विराट नगर, पलोदरा हॉउस सेक्टर 12 सवीना, RHB कॉलोनी गोवर्धन विलास सेक्टर 14, बी ब्लॉक सहेली नगर, माधव कॉलोनी कालका माता रोड, सीमेंट फैक्ट्री के पास डबोक मावली, वेनिस अपार्टमेंट बी ब्लॉक मीरा नगर, झीणीरेत की गली, एमबी हॉस्पिटल, न्यू हॉलिडे होम महावीर नगर सेक्टर 4, गणगौर घाट नगारो की पोल जगदीश चौक, गोकुलपुरा यूनिवर्सिटी रोड, 100 फिट रोड खाराकुआं, न्यू अशोक नगर नेमिनाथ जैन कॉलोनी सेक्टर 3, लाल विहार न्यू आरटीओ ऑफिस, शांति नगर सेक्टर 5, महावीरा विहार जीवन तारा रिसोर्ट गोवर्धन विलास से संक्रमित पाए गए।
इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 10804 हो गई है। जबकि 10332 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 193 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 364 है। वहीँ 108 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal