कोरोना अपडेट 21-10-2020: आज 65 पॉजिटिव मिले

कोरोना अपडेट 21-10-2020: आज 65 पॉजिटिव मिले

2 कोरोना वारियर्स, 18 क्लोज़ कांटेक्ट, 45 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 
कोरोना अपडेट 21-10-2020: आज 65 पॉजिटिव मिले
कुल पॉजिटिव की संख्या 6357  

उदयपुर 21 अक्टूबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का प्रहार लगातार जारी है। आज की रिपोर्ट में 65 पॉजिटिव पाए गए है। अक्टूबर माह में अब तक 1921 पॉजिटिव मिल गए है।   

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज बुधवार को 743 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 678 नेगेटिव है और 65 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 65 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 43 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स, 11 क्लोज कांटेक्ट तथा 31 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 22 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स, 7 क्लोज कांटेक्ट तथा 14 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 2 कोरोना वारियर्स, 18 क्लोज कांटेक्ट तथा 45 नए केस संक्रमित पाए गए है 

इन क्षेत्रो से पाए गए कोरोना पॉजिटिव 

पूर्बिया कॉलोनी मुल्ला तलाई, आंबेडकर कॉलोनी हिरणमगरी सेक्टर 5 चित्रकूट विहार सेक्टर 14, उप कारागृह कानोड़ भींडर, ESIC हॉस्पिटल उदयपुर, खेरवाड़ा पुलिस थाना, खरोडो का मोहल्ला सलूम्बर, गोकुल विलेज तितरड़ी, राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के पास बलीचा, मेघवालो की घाटी देबारी, पंचायत समेत के सामने मावली जंक्शन, हिंदुस्तान जिंक कॉलोनी देबारी, बम्बोरा (गिर्वा), मीरा नगर B ब्लॉक भुवाणा, विवेक नगर सेक्टर 3, गणेशाय अपार्टमेंट समता नगर बेदला, पुलिस लाइन टेकरी, सालेरा तहसील मावली, समता विहार तितरड़ी, न्यू मंगलम काम्प्लेक्स शोभागपुरा, ट्रेज़र टाउन बड़गांव, मोया चौराहा बड़ी, यूआईटी कॉलोनी, कम्युनिटी हॉल के सामने कृषि मंडी, जगन्नाथ मंदिर के पास सेक्टर 7, सुराणो की सेहरी मालदास स्ट्रीट, मेलडी माता मंदिर के पास, लाल घाट जगदीश चौक, होटल काव्यानि शास्त्री सर्कल, सागर कॉलोनी रूप सागर रोड, गज सिंह जी की बाड़ी सज्जनगढ़ रोड, पंडित किराना स्टोर के पास सेक्टर 9 सवीना, शक्ति नगर, A ब्लॉक सीए सर्कल सेक्टर 14, बहादुर जी का दरवाज़ा जगदीश चौक, आदर्श नगर सेक्टर 4, पाठों की मगरी सेवाश्रम, द्वारिका अपार्टमेंट मनवा खेड़ा, नर्सिंग हॉस्टल जीएमसीएच, पानी की टंकी के पास सवीना, गवरी चौक सेक्टर 13, RHB कॉलोनी सेक्टर 14, डोरे नगर सेवाश्रम, कुमावतपूरा सूरजपोल, सहेली नगर, सेंट्रल पब्लिक स्कूल के पीछे, पन्ना विहार भूपालपुरा, सब सिटी सेंटर रेती स्टैंड, कृष्णा विहार केशव नगर, आनंद विहार पानेरियों की मादड़ी, सवीना चौराहा, अशोक विहार यूनिवर्सिटी रोड से पाए गए है। 

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 6357 हो गई है। जबकि 5989 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 162 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 305 है।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal