उदयपुर 22 अक्टूबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का प्रहार लगातार जारी है। आज की रिपोर्ट में 48 पॉजिटिव पाए गए है। अक्टूबर माह में अब तक 1969 पॉजिटिव मिल गए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की गुरुवार को 685 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 637 नेगेटिव है और 48 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज की रिपोर्ट में पाए गए 48 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 19 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 6 कोरोना वारियर्स, 4 क्लोज कांटेक्ट तथा 9 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 29 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 3 कोरोना वारियर्स, 9 क्लोज कांटेक्ट तथा 17 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 6 कोरोना वारियर्स, 13 क्लोज कांटेक्ट तथा 26 नए केस संक्रमित पाए गए है
ESI हॉस्पिटल उदयपुर, मीरा नगर शोभागपुरा, BSF कंपनी कविता बड़गांव पीस पार्क न्यू विध्या नगर सेक्टर 4, झल्लारा पुलिस थाना, विशाल किराना स्टोर के पास बोहरा गणेश जी , तालाब रोड सलूम्बर, हाथीपोल, माली कॉलोनी 100ft रोड, यशद निकुंज जावर माइंस सराड़ा, वार्ड न॰ 12 & 13 फतेहनगर घासा मावली, कोटड़ा उदयपुर, सांची ग्रुप के पास रीको इंडस्ट्रियल एरिया कलड़वास, सेपुर हाउस सराड़ा, कांजी का हाटा गली न॰1, विध्याभवन कॉलेज साइफन चौराहा, मेघवलों की घाटी देबारी, अर्पित कॉम्प्लेक्स बडी, MBC क्वार्टर खेरवाड़ा, कृषि मंडी रोड चर्च के पास खेरवाड़ा, नागदा हाऊस के पास सलूम्बर, पंचायत समिति के पास सलूम्बर, आज़ाद मोहल्ला सलूम्बर, बनोडा सलूम्बर, पंडित किराना स्टोर सविना, भूत महल मालदास स्ट्रीट, कानोड, पारस होटल के पीछे माछला मगरा स्कीम, भगवान निवास आउटसाइड सुरजपोल, कुम्हारों का भट्टा, 100ft रोड, RHB कॉलोनी सेक्टर 14, अशोक विहार 100ft रोड, हीरा बाग कॉलोनी, B ब्लॉक अंबेडकर कॉलोनी सैक्टर 14, गजसिंह जी की बाड़ी, सिख कॉलोनी, खांजीपीर, 1170 आदर्श नगर सेक्टर.4, OTC स्कीम अंबामाता उदयपुर से संक्रमित पाए गए है ।
इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 6405 हो गई है। जबकि 6034 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 178 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 307 है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal