उदयपुर 22 फरवरी 2021 उदयपुर में बीते माह से कोरोना का प्रहार कम पड़ता दिखाई दे रहा है। जिले में आज कोरोना के 6 पॉजिटिव पाए गए है। नए साल में जनवरी माह में अब तक 453 मरीज़ मिल चुके है। जबकि फरवरी माह में अब तक 142 मरीज़ मिल चुके है। आपको बता दे आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत 0.84% है जबकि कल 1.28% और परसों 1. 67% था।
जनवरी माह की 31 तारीख तक 11776 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की सोमवार 22 फरवरी को 594 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 588 नेगेटिव और 6 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज की रिपोर्ट में पाए गए 6 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 5 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स, 3 क्लोज कांटेक्ट तथा 1 नए केस संक्रमित पाए गए है; जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 1 पॉजिटिव मिले है जिनमे में 1 नए केस पॉजिटिव मिले है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 1 कोरोना वारियर्स, 3 क्लोज कांटेक्ट, 2 नए केस संक्रमित पाए गए है।
श्री राम विहार सावित्री वाटिका के पास, मनवा खेड़ा हिरणमगरी सेक्टर 5, बेदला बड़गांव, कोलीवाड़ा सूरजपोल, हिरणमगरी सेक्टर 11 उदयपुर से संक्रमित पाए गए है।
इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 11920 हो गई है। जबकि 11689 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 81 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 107 है। जबकि कोरोना से मौत का आंकड़ा 124 है।
UdaipurTimes की ख़बरों से जुड़ने के लिए हमारे GOOGLE NEWS | WHATSAPP | SIGNAL | TELEGRAM चैनल्स को सब्सक्राइब करें और Facebook, Twitter और Instagram पर भी फॉलो करें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal