उदयपुर 23 अक्टूबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का प्रहार लगातार जारी है। आज की रिपोर्ट में 59 पॉजिटिव पाए गए है। अक्टूबर माह में अब तक 2028 पॉजिटिव मिल गए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की गुरुवार को 691 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 632 नेगेटिव है और 59 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज की रिपोर्ट में पाए गए 59 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 30 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 2 कोरोना वारियर्स, 8 क्लोज कांटेक्ट तथा 20 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 29 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स, 6 क्लोज कांटेक्ट तथा 22 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 3 कोरोना वारियर्स, 14 क्लोज कांटेक्ट तथा 42 नए केस संक्रमित पाए गए है
श्री कॉम्प्लेक्स कॉलोनी बड़गांव, हिरणमगरी सेक्टर 7, रिजर्व पुलिस लाइन क्वार्टेर्स बड़गांव, रॉक हाइट्स अपार्टमेंट नवरतन कॉम्प्लेक्स, न्यू पंचायत भवन सपेटिया , हीता वल्लभनगर, शास्त्री नगर खेमपुरा, नवरत्न कॉम्प्लेक्स भुवाना, डगरमन मोहल्ला कलड़वास, रेल्वे गेट नाहर मगरा, पंचायत समिति के पीछे मावली, यादव मोहल्ला फतेहनगर, पलानाकला मावली, वजमिया मावली, गायत्री नगर मावली, पटेल स्टेडियम के पास फतेहनगर, बड़वाली सेमारी, करुना खेरवाड़ा, सूर्या नगर तितरडी, आरएचबी कॉलोनी सेक्टर 14, लैंडमार्क ट्रेजर टाउन देवाली, डूंगला भिंडर, भिंडर प्रोपर, बापू बाज़ार ऋषभदेव, धागा मिल ऋषभदेव, हरिजन मोहल्ला खेरवाड़ा, बादला रोड खेरवाड़ा, बंजारिया खेरवाड़ा, ममता मार्ग बेदला, राजमंदिर प्लाज़ा गोवर्धन विलास, पोरवाल जनरल स्टोर के पास सुभाष नगर, नवानिया मोती भवन नेहरू बाज़ार, यूनिवरसिटी रोड, बी ब्लॉक मिराज भंडार न्यू भूपालपुरा, आई ब्लॉक गोवर्धन विलास, ए ब्लॉक प्रतापनगर, हीरामन टावर सरस डेयरी के पास सेक्टर 14, पोरवाल की सेहरी सिंधी बाज़ार, बेकनी पुलिया यूनिवर्सिटी रोड, पीएफ ऑफिस के पास चित्रकूट नगर, कनक वाटिका के पास रामपुरा चौराहा, रेल्वे ट्रेनिंग स्कूल, नाकोड़ा नगर रकमपुरा प्रतापनगर, पन्ना विहार न्यू भूपालपुरा, विदिशा निवास हिरणमगरी सेक्टर 3, टेगोर नगर हिरणमगरी सेक्टर 4, ऋषभ निवास गायरियावास, टिंबर भोईवाड़ा, विनायक वाटिका के सामने माली कॉलोनी, कंचन विहार हिरणमगरी सेक्टर 4, शारदा नगर बोहरा गणेश जी, टाउन प्लानिंग ऑफिस के सामने मोती मगरी, कृष्णा विला सवीना, बोहरवाड़ी, मोती मगरी स्कीम, एच ब्लॉक सेक्टर 14, करजली हाउस घंटाघर से संक्रमित पाए गए है ।
इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 6464 हो गई है। जबकि 6139 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 131 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 260 है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal