कोरोना अपडेट 23-11-2020: आज फिर कोरोना का शतक,  मिले 100 पॉजिटिव

कोरोना अपडेट 23-11-2020: आज फिर कोरोना का शतक,  मिले 100 पॉजिटिव 

8 कोरोना वारियर्स, 38 क्लोज़ कांटेक्ट, 54 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 
कोरोना अपडेट 23-11-2020: आज फिर कोरोना का शतक,  मिले 100 पॉजिटिव
कुल पॉजिटिव की संख्या 8428 

उदयपुर 23 नवंबर 2020। उदयपुर मे कल कोरोना के विस्फोट के बाद आज कोरोना ने शतक लगाया है। आज की रिपोर्ट में 100 पॉजिटिव पाए गए है। नवंबर माह में 1603 संक्रमित मिल चुके है। जबकि अक्टूबर माह तक 6825 मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की रविवार को 786 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 686 नेगेटिव और 100 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 100 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 76 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 4 कोरोना वारियर्स, 28 क्लोज कांटेक्ट तथा 44 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 24 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 4 कोरोना वारियर्स, 10 क्लोज कांटेक्ट तथा 10 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 8 कोरोना वारियर्स, 38 क्लोज कांटेक्ट तथा 54 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

सोनी होस्पिटल के पास इम्पीरियल डेयरी सहेली मार्ग, दुर्गा कॉलोनी नीमच खेड़ा, रोड न. 7 अशोक नगर, झरनो की सराय देबारी, मंगलम काम्प्लेक्स शोभागपुरा, एमडीएस स्कूल के पीछे शाह मार्ग सेक्टर 3, डायमंड बेकरी के पास सब्ज़ी मार्किट हाथीपोल, C-ब्लॉक टाइगर हिल्स देवाली, शिव नगर आयड़ पहाड़ा, बापू नगर बड़गांव, महावीर कॉलोनी खेरवाड़ा, गवर्नमेंट क्वार्टर सीएचसी खेरवाड़ा, तहसील रोड खेरवाड़ा, मैट्रिक्स पार्क भुवाणा, ESIC हॉस्पिटल, साइफन चौराहा, जावर माइंस सराड़ा, महावीर नगर मुल्ला तलाई, न्यू केशव नगर यूनिवर्सिटी रोड, ट्रेज़र टाउन बड़गांव, आज़ाद नगर सज्जनगढ़ रोड, आदेश्वर कॉलोनी बोहरवाड़ी, बड़ी से छोटा हवाला लिंक रोड, सायरा गोगुन्दा, गली न. 4 खारोल कॉलोनी फतेहपुरा, लेक गार्डन गोवर्धन विलास, सरकारी स्कूल के पास तितरड़ी, शांति नगर सेक्टर 3, जनकपुरी देबारी, सिंडिकेट बैंक के पास मधुबन, समता नगर बेदला, राखी का चौक खेरवाड़ा, खादी ग्रामोद्योग के पास सेक्टर 6, नारायण सेवा संस्थान के पास सेक्टर 5, आदर्श नगर सेक्टर 4, गुप्तेश्वर मार्ग सेक्टर 7, विद्या नगर के पास किशनगंज सेक्टर 4, प्रभात नगर सेक्टर 5, त्रिमूर्ति काम्प्लेक्स सेक्टर 4, बंजारिया खेरवाड़ा, किडनी केयर हॉस्पिटल के पास भुवाणा, प्रेम नगर, कानपुर मादड़ी, चित्रकूट विहार सेक्टर 14, ओसवाल प्लाजा सुंदरवास, B-ब्लॉक मीरा नगर भुवाणा, आलोक स्कूल के पास सेक्टर 11, कच्ची बस्ती सवीना, E-ब्लॉक आदर्श नगर यूनिवर्सिटी रोड, विवेकानद विहार शोभागपुरा, लोटस अपार्टमेंट तितरड़ी, ज्ञान नगर सेक्टर 5, अंबावाड़ी रामपुरा चौराहा, मस्तान बाबा दरगाह के पास मुल्ला तलाई, चौबीसो की गली चांदपोल, गाँधी नगर भींडर, फारुख आज़म कॉलोनी मुल्ला तलाई, शांति नगर टाउन हॉल, ढिंकली बड़गांव, सर्वऋतु विलास उदियापोल, वारियो की घाटी राव जी का हाटा, हिन्द विहार नगर सेक्टर 12, माधव काम्प्लेक्स शोभागपुरा, राजकीय आवास चित्रकूट नगर भुवाणा, सहेली नगर पोलो ग्राउंड, पुलिस थाना सुखेर, गायत्री नगर सेक्टर 5, एमपी कॉलोनी सेक्टर 14, अशोक नगर मेन रोड, पोरवाल कॉटेज महाराणा भूपाल चिकित्सालय, यूआईटी कॉलोनी प्रतापनगर, श्री गजानंद कैंपस बोहरा गणेश जी, गांव मानखेड़ी, गाँधी नगर मुल्ला तलाई से संक्रमित पाए गए है।  

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 8428 हो गई है। जबकि 7760 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 445 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 584 है।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal