कोरोना अपडेट 23-12-2020: आज 51 कोरोना पॉजिटिव मिले


कोरोना अपडेट 23-12-2020: आज 51 कोरोना पॉजिटिव मिले

9 कोरोना वारियर्स, 15 क्लोज़ कांटेक्ट, 3 प्रवासी, 24 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 
कोरोना अपडेट 23-12-2020: आज 51 कोरोना पॉजिटिव मिले
कुल संक्रमितों की संख्या 10961  

उदयपुर 23 दिसंबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का पारा का कहर लगातार जारी है। आज की रिपोर्ट में 51 पॉजिटिव पाए गए है। दिसंबर माह में अब तक 1729 पॉजिटिव मिल चुके है।  नवंबर माह तक 9237 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की बुधवार को 1199 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 1148 नेगेटिव और 51 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 51 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 30 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 7 कोरोना वारियर्स, 11 क्लोज कांटेक्ट, 3 प्रवासी तथा 11 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 21 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 2 कोरोना वारियर्स, 4 क्लोज कांटेक्ट, 15 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 9 कोरोना वारियर्स, 15 क्लोज कांटेक्ट, 3 प्रवासी तथा 24 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

मेड़ता रोड डबोक, अलकापुरी कॉलोनी राडाजी सर्कल के पास रानी रोड, पीएमसीएच कैंपस भीलों का बेदला, छोटी ब्रह्मपुरी नाइयों की तलाई, हिरणमगरी सेक्टर 7, सुभाष नगर, अर्थ मेडिसेन्टर के पीछे मधुबन, आरएसजी अपार्टमेंट सेक्टर 9, नीमच माता स्कीम देवाली, ब्रिज के पास प्रतापनगर, न्यू लक्ष्मी नगर सेक्टर 8, महावीर कॉलोनी बेदला, लूणदा वल्लभनगर, गडोली मावली, बारापाल गिर्वा, खेंगरो की भागल लकड़वास गिर्वा, न्यू नवरत्न काम्प्लेक्स रुचिता मार्ट के पास, कृष्णा विहार ओल्ड बैंक स्ट्रीट कानपुर, आनंद काम्प्लेक्स पावर हॉउस के पास एकलिंगपुरा, हनुमान मंदिर बोहरवाड़ी नई आबादी भींडर, तिरुपति विहार पुला, एसबीआई बैंक स्ट्रीट मैन रोड बड़गांव, शांति नगर वल्लभनगर, उदयपुर रोड मावली, राजकुमार होटल के पीछे भुवाणा, जोशियों की मगरी तितरड़ी, संस्कार 2 के सामने राज विला न्यू नवरतन काम्प्लेक्स फतेहपुरा, हनुमान आश्रम के पास खेरादीवाडा, आरएचबी कॉलोनी गोवर्धन विलास, शिव मंदिर के पास विवेक नगर सेक्टर 3, अशोक नगर रोड न. 18, हिरणमगरी सेक्टर 8, सुथारों की घाटी भट्टियानी चोहट्टा, सेक्टर 9, गरबड़ा गली आयड़, आदर्श नगर सेक्टर 4, एमए गायत्री नगर धाऊ जी की बावड़ी, कुम्भा नगर सेक्टर 4, आयुर्वेदिक कॉलेज के पास अम्बावगढ़, माधव कॉलोनी के पास पहाड़ा, माछला मगरा सेक्टर 11, कंचन विहार सावित्री वाटिका के पास सेक्टर 4 से संक्रमित पाए गए। 

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 10961 हो गई है। जबकि 10487 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 189 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 366 है। वहीँ 108 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub