कोरोना अपडेट 24-11-2020: आज फिर कोरोना का कहर, मिले 134 पॉजिटिव


कोरोना अपडेट 24-11-2020: आज फिर कोरोना का कहर, मिले 134 पॉजिटिव 

3 कोरोना वारियर्स, 44 क्लोज़ कांटेक्ट, 86 नए केस, 1 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 
कोरोना अपडेट 24-11-2020: आज फिर कोरोना का कहर, मिले 134 पॉजिटिव
कुल पॉजिटिव की संख्या 8562  

उदयपुर 24 नवंबर 2020। उदयपुर मे कोरोना ने लगातार तीसरे दिन भी कहर बरपाया है।  आज की रिपोर्ट में 134 पॉजिटिव पाए गए है। नवंबर माह में 1737 संक्रमित मिल चुके है। जबकि अक्टूबर माह तक 6825 मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की मंगलवार को 1132 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 998 नेगेटिव और 134 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 134 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 110 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 3 कोरोना वारियर्स, 35 क्लोज कांटेक्ट, 1 प्रवासी तथा 71 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 24 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 9 क्लोज कांटेक्ट तथा 15 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 3 कोरोना वारियर्स, 44 क्लोज कांटेक्ट, 1 प्रवासी तथा 86 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

सज्जन नगर मुल्ला तलाई, अजंता होटल रोड हाथीपोल, आलोक अस्कूल के पीछे सेक्टर 11, रेलवे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट सुखाड़िया सर्कल, माधव कॉलोनी कालका माता रोड, सनराइज हॉस्पिटल के पास सेक्टर 5, सेंट्रल अकेडमी स्कूल के सामने सरदारपुरा, हरिदेव एन्क्लेव भुवाणा, C ब्लॉक टाइगर हिल्स, आदिनाथ भवन के पास सेक्टर 11, कर्मशील मार्ग ब्रह्मपोल, पन्ना विहार न्यू भूपालपुरा, विश्वकर्मा नगर गायरियावास, मैन रोड थूर, रोशन नगर सेक्टर 12, गोयल हॉस्पिटल के पास सेक्टर 5, माधव काम्प्लेक्स अशोका पैलेस के सामने शोभागपुरा, शीतला मार्ग गुलाब बाग़, रोज ब्यूटी क्लिनिक के पास शक्ति नगर, खाई का मोहल्ला सलूम्बर, आईआईएम उदयपुर, हिरणमगरी सेक्टर 14, अम्बामाता स्कीम, टिम्बुरिया फला खेरवाड़ा, हरिदास जी की मगरी मुल्ला तलाई, सदर बाजार कानोड़, मिराज मल्हार महावीर नगर न्यू भूपालपुरा, हितावाला काम्प्लेक्स आरके सर्कल, हिरणमगरी सेक्टर 3, राधा कृष्ण सदन शांति नगर यूनिवर्सिटी रोड, हवाला खुर्द शिल्पग्राम, कम्युनिटी हॉल के पास शक्ति नगर, इला जी नीम गणेश घाटी, जैन मंदिर गली सेक्टर 3, ऑर्बिट 2 न्यू भूपालपुरा, हुमडो की सेहरी, AVVNL के पास शक्ति नगर, उपली बड़ी, बड़बड़ेश्वर रोड गोवर्धन विलास, सुभाष नगर, बरकत कॉलोनी सवीना, कमला नगर 100 फिट रोड शोभागपुरा, ट्रेज़र टाउन बड़गांव, RTDC के पास मानव मंदिर अशोक नगर, H ब्लॉक सेक्टर 14, नारायण नगर सुथारो का मोहल्ला, छाणी खेरवाड़ा,  लारथी खेरवाड़ा, विद्या भवन स्टाफ क्वार्टर, प्रेम नगर जावर माइंस, तमानिया वल्लभनगर, झाड़ोल, A ब्लॉक महिला थाना के सामने चित्रकूट नगर, मोगरावाड़ी गुलाब बाग, आदिनाथ नगर सेक्टर 14, लखारा चौक सूरजपोल, एमबी हॉस्पिटल, शारदा नगर बोहरा गणेश जी, तुलसी नगर सेक्टर 5, गोविन्द नगर सेक्टर 13, प्रभात नगर सेक्टर 5, त्रिमूर्ति काम्प्लेक्स सेक्टर 14, चाणक्यपुरी सेक्टर 4, अशोक विहार सेक्टर 14, यूनिवर्सिटी कैंपस, जयश्री कॉलोनी बोहरा गणेश जी, सेक्टर 7, लक्ष्मी नारायण नगर सवीना, महाराणा प्रताप कॉलोनी सेक्टर 13, एमपी कॉलोनी सेक्टर 14, जड़ाव नर्सरी सेक्टर 7, शांति नगर सेक्टर 5, डी ब्लॉक सेक्टर 14, कुम्हारो का भट्टा सिख कॉलोनी, अश्विनी बाजार दिल्ली गेट, कैलाश नगर आरएमवी रोड, जवाहर नगर पटेल सर्कल, माछला मगरा सेक्टर 11, पुष्पांजलि विहार टेकरी, शिव नगर गायरियावास, J ब्लॉक सेक्टर 14, शिव मंदिर के पीछे सेक्टर 3, हिरणमगरी सेक्टर 11,  वीआईपी कॉलोनी सेक्टर 9, गली न. 4 खारोल कॉलोनी फतेहपुरा, पोलो ग्राउंड फतेहपुरा, भैरवाय नगर बेड़वास, ब्राह्मणो का गुडा अम्बेरी, अशोक नगर, आरके पुरम तितरड़ी, सवना भींडर, बापू नगर बड़गांव, शास्त्री विला पटेल सर्कल, चेतक सर्कल, E ब्लॉक सेक्टर 14, साइफन कॉलोनी फतेहपुरा, आनंद प्लाजा के पीछे आनंद नगर आयड़,  चन्देसरा मावली, हिरणमगरी पुलिस थाना, आरएनटी मेडिकल कॉलेज, रोड न. 10 अशोक नगर, धानमंडी से संक्रमित पाए गए है।  

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 8562 हो गई है। जबकि 7813 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 508 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 664 है।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal