कोरोना अपडेट 24-12-2020: आज 47 कोरोना पॉजिटिव मिले

कोरोना अपडेट 24-12-2020: आज 47 कोरोना पॉजिटिव मिले

3 कोरोना वारियर्स, 15 क्लोज़ कांटेक्ट, 2 प्रवासी, 27 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 
कोरोना अपडेट 24-12-2020: आज 47 कोरोना पॉजिटिव मिले
कुल संक्रमितों की संख्या 11008 

उदयपुर 24 दिसंबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का कहर लगातार जारी है। आज की रिपोर्ट में 47 पॉजिटिव पाए गए है। दिसंबर माह में अब तक 1776  पॉजिटिव मिल चुके है।  नवंबर माह तक 9237 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की गुरुवार को 1128 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 1081 नेगेटिव और 47 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 47 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 25 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 3 कोरोना वारियर्स, 17 क्लोज कांटेक्ट 15 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 22 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 2 प्रवासी, 8 क्लोज कांटेक्ट, 12 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 3 कोरोना वारियर्स, 15 क्लोज कांटेक्ट, 2 प्रवासी तथा 27 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

पार्श्वनाथ एंजेल सेक्टर 6, राडा जी मंदिर के पास माली कॉलोनी, भवानी मेडिकल के पीछे नार्थ आयड़ मैन रोड, मदार बड़गांव, जावर माइंस सराड़ा, मालियो का मोहल्ला कैलाशपुरी, वाना पीपली चौक भींडर, इंद्रप्रस्थ B सेक्टर 14, श्री नाथ हॉस्पिटल के सामने नवरत्न काम्प्लेक्स, आदर्श नगर तितरड़ी, सुखाड़िया कॉलोनी मोया बस स्टैंड के पास बड़ी, हनुमान मंदिर के पास स्टेशन रोड मावली, तहसील रोड मावली, चारभुजा मंदिर के पास साकरोदा मावली, एलआईसी ऑफिस की गली फतेहनगर रोड मावली, बडियार मावली, पुलिस क्वार्टर के पीछे सुखेर थाना, सहर विहार बलीचा बाई पास गोवर्धन विलास, अर्हम एन्क्लेव महावीर पार्क कॉलोनी बेदला बड़गांव लिंक रोड,  परसाद गांव सराड़ा, सलारा गांव जयसमंद, ऑर्चिड ब्लॉक A न्यू नवरतन काम्प्लेक्स, गली तलाई बड़गांव, कराकला जैताना सलूम्बर, गुड़िया फला के पीछे झल्लारा सलूम्बर, हिरणमगरी सेक्टर 11, विनायक नगर रोशन जी की बाड़ी, सुभाष नगर, रोड न. 3 नवभारत स्कूल के पीछे अशोक नगर, तुलसी नगर परमानन्द आश्रम के पास भुवाणा, श्याम विहार कालका माता रोड, महावत वाड़ी मस्जिद के पीछे,फ़तेह बालाजी मंदिर के पास देवाली, RHB कॉलोनी सरस डेयरी के पीछे गोवर्धन विलास, प्रभात नगर सेक्टर 5, शिव मंदिर के सामने एमपी कॉलोनी सेक्टर 13, सागर एन्क्लेव विद्या भवन फतेहपुरा, पार्श्वनाथ काम्प्लेक्स भट्ट मेवाड़ कॉलोनी सवीना, गली न. 3 ज्योति कॉलोनी ग्लास फक्ट्री खेमपुरा, एसबीआई एटीएम के पास सेक्टर 4, सूरजपोल पुलिस थाना, माछला मगरा सेक्टर 11, मंसूरी कॉलोनी मुल्ला तलाई, कटरा बड़गांव से संक्रमित पाए गए। 

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 11008 हो गई है। जबकि 10552 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 168 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 348 है। वहीँ 108 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal