उदयपुर 26 जनवरी 2021। उदयपुर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना का प्रहार कम पड़ता दिखाई दे रहा है। छह माह में लगातार आज बारहवे दिन सिंगल डिजिट आंकड़े में संक्रमित पाए गए है। 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25 को क्रमशः 9, 7, 6, 7, 6, 8, 9, 7, 6, 7, 5 मरीज़ मिले वहीँ जिले में आज कोरोना के 7 पॉजिटिव पाए गए है। नए साल में अब तक 418 मरीज़ मिल चुके है। आपको बता दे आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत 0.94% है जबकि कल 1.43% है परसो 1.18% था।
दिसंबर माह की 31 तारीख तक साल ख़त्म होते होते 11328 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की मंगलवार को 743 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 736 नेगेटिव और 7 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज की रिपोर्ट में पाए गए 7 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 4 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स, 2 क्लोज कांटेक्ट, 1 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 3 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 2 कोरोना वारियर्स तथा 1 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 3 कोरोना वारियर्स, 2 क्लोज कांटेक्ट तथा 2 नए केस संक्रमित पाए गए है।
गोड़ जी कला ऋषभदेव, माधव विहार शोभागपुरा, पलक पैलेस होटल के पीछे एकलिंगपुरा गिर्वा, नाकोड़ा नगर ऋषभदेव, यूआईटी कॉलोनी हिरणमगरी सेक्टर 6, संतोष नगर गली न. 3 गायरियावास, रूप सागर रोड उदयपुर से संक्रमित पाए गए।
इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 11746 हो गई है। जबकि 11276 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 210 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 354 है। वहीँ 116 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal