कोरोना अपडेट 26-11-2020: कोरोना का कहर जारी, आज फिर 132 पॉजिटिव

कोरोना अपडेट 26-11-2020: कोरोना का कहर जारी, आज फिर 132 पॉजिटिव 

10 कोरोना वारियर्स, 35 क्लोज़ कांटेक्ट, 84 नए केस, 3 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 
कोरोना अपडेट 26-11-2020: कोरोना का कहर जारी, आज फिर 132 पॉजिटिव
कुल पॉजिटिव की संख्या 8834 

उदयपुर 26 नवंबर 2020। उदयपुर मे कोरोना ने लगातार कहर बरपा रहा है।  आज की रिपोर्ट में 132 पॉजिटिव पाए गए है। नवंबर माह में आज आंकड़ा 2000 के पार हो गया।  नवम्बर में अब तक 2009 संक्रमित मिल चुके है। जबकि अक्टूबर माह तक 6825 मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की गुरुवार को 1354 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 1222  नेगेटिव और 132 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 132 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 88 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 5 कोरोना वारियर्स, 17 क्लोज कांटेक्ट, 3 प्रवासी तथा 63 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 44 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 5 कोरोना वारियर्स, 18 क्लोज कांटेक्ट तथा 21 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 10 कोरोना वारियर्स, 35 क्लोज कांटेक्ट, 3 प्रवासी तथा 84 नए केस संक्रमित पाए गए है। 

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

हॉस्पिटल रोड ऋषभदेव, भैरव क्लोनी ऋषभदेव, झंकार स्ट्रीट ऋषभदेव, बस स्टैंड डूंगला, ब्रह्मपुरी कानोड़, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी कानोड़, होली चौक कानोड़, शिवगंज बाजार कानोड़, गली न. 4 भुवाणा, बिनायक नगर बोहरा गणेश जी, पंचवटी, पोलो ग्राउंड फतेहपुरा, जोगी वाडा बापू बाजार, तिलक नगर सेक्टर 3, महावीर टावर के सामने सवीना, नारायण सेवा संस्थान के सामने सेक्टर 5 , कुटुंब अपार्टमेंट मधुबन, गायत्री मार्ग कांजी का हाटा, हिरणमगरी सेक्टर 11, ESIC हॉस्पिटल, B ब्लॉक सेक्टर 14, सीपीएस स्कूल के सामने भूपालपुरा, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के पास भुवाणा, जावर माइंस सराड़ा, रोड न. 13 अशोक नगर, ऋषभ सोसायटी टैगोर  नगर 4, शिव पब्लिक स्कूल के सामने चित्रकूट नगर, ठोकर चौराहा, डायमंड होम काम्प्लेक्स एकलिंगपुरा, श्रीनाथ नगर सवीना, सुरो का फला सवीना खेड़ा, आरएचबी कॉलोनी प्रतापनगर, आदर्श नगर सेक्टर 4, न्यू पीजी हॉस्टल GMCH, उपली गली एकलिंगपुरा, प्लैटिनम कॉलोनी डबोक, जयश्री कॉलोनी धूलकोट, अग्रसेन नगर उदियापोल, सेरिया सलूम्बर, अरविन्द नगर सुंदरवास, निर्मल विहार सेक्टर 3, गोगुन्दा, दिव्य ज्योति अपार्टमेंट भूपालपुरा, परशुराम पार्क के पीछे सेक्टर 11, पटेलवाड़ा सलूम्बर, B ब्लॉक मीरा नगर भुवाणा, सेक्टर 12, खारोल कॉलोनी फतेहपुरा, रूप नगर सेक्टर 3, RHB कॉलोनी सेक्टर 13, नेहरू कॉलोनी अशोक नगर, नार्थ एवेन्यू कॉलोनी भुवाणा, ढीकली प्रतापनगर, मालदा, राजस्थान हॉस्पिटल के पास सेक्टर 14, समता नगर सेक्टर 3, हरवेनजी का खुर्रा हाथीपोल, लखावली बड़गांव, पुलिस थाना टीडी, ज्ञान मार्ग सूरजपोल, कायस्थों का मोहल्ला सलूम्बर, जैन मंदिर के पास खेरवाड़ा, अभिनन्दन काम्प्लेक्स केशव नगर, चारघाट मार्ग चांदपोल, विकास हॉस्पिटल मार्ग सेक्टर 3, आई ब्लॉक सेक्टर 14, नेप्च्यून टावर सुखाड़िया सर्कल, महावीर कॉलोनी बेदला, पोस्ट ऑफिस रोड खेरवाड़ा, गवरी चौक सवीना खेड़ा, श्रीजी विहार सेक्टर 4, विवेक पार्क के पास सेक्टर 3, अम्बामाता स्कीम प्रतापनगर, पानी की टंकी के सामने सेक्टर 8, प्रभात नगर सेक्टर 5, पानेरियों की मादड़ी, कृष्णा नगर सेक्टर 9, लकड़वास गिर्वा, गोकुल विलेज तितरड़ी, द्वारिका अपार्टमेंट मनवा खेड़ा, लोटस अपार्टमेंट सेक्टर 5, गली न. 3 रेती स्टैंड, आरएचबी कॉलोनी सेक्टर 14, गुरु रामदास कॉलोनी सिख कॉलोनी, खड़क जी का चौक खांजीपीर, पेंशन भवन के सामने सेक्टर 13, AVVNL गेस्ट हाउस माछला मगरा, मयूर काम्प्लेक्स सेक्टर 4, हनुमान मार्ग कुम्हारो का भट्टा, लक्ष्मी नारायण नगर सवीना, धाभाई जी की हवेली, स्वामी नगर टेकरी, ओसवाल प्लाजा सुंदरवास, हाई स्कूल के पीछे ऋषभदेव, नगर गांव पहाड़ा खेरवाड़ा से संक्रमित पाए गए है।  

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 8834 हो गई है। जबकि 7946 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 609 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 800 है।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal