कोरोना अपडेट 26-12-2020: आज 49 कोरोना पॉजिटिव मिले

कोरोना अपडेट 26-12-2020: आज 49 कोरोना पॉजिटिव मिले

6 कोरोना वारियर्स, 18 क्लोज़ कांटेक्ट, 20 नए केस तथा 5 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 
कोरोना अपडेट 26-12-2020: आज 49 कोरोना पॉजिटिव मिले
कुल संक्रमितों की संख्या 11100 

उदयपुर 26 दिसंबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का कहर लगातार जारी है। आज की रिपोर्ट में 49 पॉजिटिव पाए गए है। दिसंबर माह में अब तक 1863 पॉजिटिव मिल चुके है।  नवंबर माह तक 9237 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की शनिवार को 1107 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 1058 नेगेटिव और 49 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 49 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 27 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 5 कोरोना वारियर्स, 11 क्लोज कांटेक्ट, 3 प्रवासी  तथा 8 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 22 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 1 कोरोना वारियर, 7 क्लोज कांटेक्ट, 2 प्रवासी तथा 12 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 6 कोरोना वारियर्स, 18 क्लोज कांटेक्ट, 5 प्रवासी तथा 20 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

दक्षिण विस्तार योजना ओम बन्ना मंदिर के पास बलीचा, पुलिस क्वार्टर सुखेर, पार्श्वनाथ कॉलोनी सवीना, आर के पुरम सेक्टर 9, शिव शक्ति आटा चक्की के पास सेक्टर 8, C ब्लॉक मस्तान बाबा दरगाह के पीछे सज्जन नगर, मेनार वल्लभनगर, आरएसवाई यूनिवर्स सेक्टर 9, पानेरी उपवन फतेहपुरा, खान काम्प्लेक्स बेदला रोड, रॉकवुड स्कूल के पास चित्रकूट नगर, चावंड सराड़ा, सेहरियात गांव सलूम्बर, साकेत नगर फतेहनगर, शहीद भगत सिंह कॉलोनी गली न. 4 पुला, संवाड़ा गांव परसाद, सियालपुर लखावली, पंचायत समिति क्वार्टर बड़गांव, बजाज नगर एसबीआई बैंक के पास डबोक, सदर बाजार राजकीय स्कूल के पास परसाद सराड़ा, दारफला खांडी ओबरी ऋषभदेव, बस स्टैंड भभराना सलूम्बर, चतुरबाग फतेहनगर, वाटर टैंक के पास यूआईटी कॉलोनी प्रतापनगर, पी रोड गोपालपुरा मठ, नांदेशमा गांव गोगुन्दा, E क्लास बायपास रोड प्रतापनगर, सांगरी चौराहा फतेहनगर, गली न. 1 हाथीपोल चौराहा, मंगल स्टोर गार्डन फतेहपुरा, सिंघवी इंफोटेक स्प्रिंट रेस्टोरेंट के सामने मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया, महाराज की खेड़ी वल्लभनगर, जयश्री कॉलोनी ठोकर चौराहा, प्रभात नगर सेक्टर 5, संजय गाँधी नगर सेक्टर 8, धानमंडी पीएचसी, गली न. 27 शहीद भगत सिंह कच्ची बस्ती आलू फैक्ट्री, ओम साईं अपार्टमेंट पासपोर्ट ऑफिस के पास सुभाष नगर, विकास हॉस्पिटल के सामने विवेक नगर सेक्टर 3 से संक्रमित पाए गए। 

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 11100 हो गई है। जबकि 10677 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 130 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 313 है। वहीँ 110 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal