कोरोना Update 26-8-2020: दोपहर में 25 के बाद 45 पॉजिटिव मिले


कोरोना Update 26-8-2020: दोपहर में 25 के बाद 45 पॉजिटिव मिले

आज दिन में कुल 70, कुल पॉजिटिव की संख्या 2452

 
कोरोना Update 26-8-2020: दोपहर में 25 के बाद 45 पॉजिटिव मिले

2029 ठीक हो चुके है, 1975 डिस्चार्ज हो चुके है, कुल एक्टिव केस 391

उदयपुर 26 अगस्त 2020। अगस्त माह में कोरोना का कहर जारी है, प्रतिदिन 40 -50 पॉजिटिव पाए जा रहे है जहाँ आज दोपहर को 25 पॉजिटिव मिले। वहीँ अपरान्ह तक 45 और मिले। इस प्रकार आज के दिन में अभी तक 70 पॉजिटिव मिल चुके है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि बुधवार को अब तक जिले के 1564 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 1494 व्यक्ति नेगेटिव है और 70 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज बुधवार को अब तक जिले में मिली रिपोर्ट में 70 पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे से 53 नए केस कोरोना पॉजिटिव एवं 14 क्लोज़ कांटेक्ट कोरोना पॉजिटिव और 3 कोरोना वारियर्स भी पॉजिटिव पाए गए है। 

53 नए केस सामने आये है जिनमे से दोपहर को 24 पॉजिटिव पाए गए जिनमे से 1 बजरंग नगर तितरड़ी से, 1 यादव क्लोनी अम्बामाता से, 2 खांजीपीर किशनपोल से, 1 धोली बावड़ी से, 1 महावतवाड़ी घंटाघर से, 8 झाड़ोल फलासिया से, 1 विजया बैंक सेक्टर 13 से, 1 चारभुजा मंदिर के पास खेमपुरा से, 1 मोहल्ली चोहट्टा वारियो की घाटी रावजी का हाटा से, 5 सहकारी भंडार से (1 कलाजी गोराजी से, 1 सीआईसी क्वार्टर सेक्टर 4 से, 1 नाकोड़ा नगर रकमपुरा से, 2 सहकारी भंडार से), 1 रामद्वारा चौक आयड़ से, 1 हिरणमगरी सेक्टर 4 से पॉजिटिव पाए गए थे।

इसी प्रकार अपरान्ह को प्राप्त रिपोर्ट में 29 पॉजिटिव पाए गए जिनमे से 1 पीपली चौक गायरियावास से, 1 नाडा खाडा सूरजपोल से, 1 गणेश नगर पहाडा से, 1 तरपाल गोगुन्दा से, 1 बीएसएनएल ऑफिस के पास हिरणमगरी सेक्टर 4 से, 1 महावीर कॉलोनी हिरणमगरी सेक्टर 4 से, 1 न्यू भैरव नगर (नायरा पेट्रोल पंप के पास) शोभागपुरा से, 1 कदमाल बड़गांव से, 1 जाटवाड़ी हाथीपोल से, 1 धूलकोट चौराहा आयड़ से, 1 बस स्टैंड ऋषभदेव से, 1 कम्युनिटी हॉल के पास हिरणमगरी सेक्टर 11 से, 1 बोहरवाड़ी से, 1 रज़ा कॉलोनी मुल्ला तलाई से, 1 तालाब रोड डबोक से, 1 चित्रकूट नगर भुवाणा से, 1 भारत पेट्रोल पंप के पास हिरणमगरी सेक्टर 4 से, 1 आईबीएम कॉलोनी हिरणमगरी सेक्टर 11 से, 1 सुखदेवी नगर बेदला से, 1 सिंघटवाडिया स्ट्रीट बड़ा बाज़ार घंटाघर से, 1 प्रभात नगर हिरणमगरी सेक्टर 5 से, 1 महादेव नगर शोभागपुरा से, 1 जयश्री कॉलोनी बोहरा गणेश जी से, 2 विनायक रेजीडेंसी केशव नगर से, 1 पिपोड़ा झाड़ोल से, 1 कृष्णपुरा भोपालपुरा से, 1 हाथीपोल उदयपुर से, 1 गरीब नवाज़ कॉलोनी मुल्ला तलाई से पॉजिटिव पाए गए है। 

1 क्लोज कांटेक्ट दोपहर की रिपोर्ट में भट्टियानी चोहट्टा जगदीश चौक से पॉजिटिव पाया गया था। जबकि बाद में मिली रिपोर्ट में 13 क्लोज कांटेक्ट में से 7 चौबीसा स्ट्रीट आउटसाइड चांदपोल से, 3 चेतक सर्किल उदयपुर से, 1 चित्तौड़ो का टिम्बा महावतवाड़ी से, 1 अम्बेरी बड़गांव से, 1 फतेहनगर मावली से पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में 3 कोरोना वारियर्स भी पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे से 1 डॉक्टर निवासी हीरो शोरूम के पीछे सुखाड़िया सर्कल से, 1 डॉक्टर डबायचा खेरवाड़ा से, 1 नर्सिंग स्टाफ गीतांजलि अस्पताल निवासी रकमपुरा गोकुल विलेज से पॉजिटिव पाय गए है।    

इस प्रकार कुल कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 2452 हो गई है। इनमे से 2029 मरीज़ ठीक हो चुके है। 1975 ठीक हुए मरीज़ो को डिस्चार्ज किया जा चूका है। जिले में कुल एक्टिव केस वर्तमान में 391 है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal