कोरोना अपडेट 27-10-2020: आज 56 पॉजिटिव मिले

कोरोना अपडेट 27-10-2020: आज 56 पॉजिटिव मिले

2 कोरोना वारियर्स, 11 क्लोज़ कांटेक्ट,  43 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 
कोरोना अपडेट 27-10-2020: आज 56 पॉजिटिव मिले
कुल पॉजिटिव की संख्या 6639

उदयपुर 27 अक्टूबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का प्रहार कुछ कम पड़ता दिखाई दे रहा है । आज की रिपोर्ट में 56 पॉजिटिव पाए गए है। अक्टूबर माह में अब तक 2203 पॉजिटिव मिल गए है।   

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की मंगलवार को 671 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 615 नेगेटिव और 56 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 56 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 43 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 2 कोरोना वारियर्स, 9 क्लोज कांटेक्ट तथा 32 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 13 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 2 क्लोज कांटेक्ट तथा 11 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 2 कोरोना वारियर्स, 11 क्लोज कांटेक्ट तथा  43 नए केस संक्रमित पाए गए है 

इन क्षेत्रो से पाए गए कोरोना पॉजिटिव

चंदगीरी (हिलटोप होटल के सामने अम्बावगढ़, अशोक नगर मैन रोड, हिरण मगरी थाना के पास, टीडी (गिर्वा), ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर 14, न्यू प्रेम नगर रूप सागर रोड, आदर्श कॉलोनी तितरडी चौराहा, कालु  राम  जी की बाड़ी गायरियावस, हिरणमगरी सेक्टर 5, चुंगी नाका गोवर्धन विलास, राजमंदिर प्लाज़ा, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गोवर्धन विलास, मेवाड़ टी होटल के पास यूआईटी चौराहा, सिद्धि गणपती अपार्टमेंट, ई ब्लॉक सेक्टर 8, न्यू वर्धमान नगर सेक्टर 12, खांडी खेरवाड़ा, जावर माइंस सराडा, न्यू अशोक विहार, अशोका मिनरल्स प्रताप नगर, नागदा बाज़ार सलूम्बर, बावड़ियों की भागल करदा गोगुंदा, कनबई खेरवाड़ा, ईएसआईसी हॉस्पिटल, रामपुरा चौराहा, प्रेमी द्वारा गली अमल का कांटा, रूप सागर रोड, दिल्ली गेट, गली न॰ 12 शक्ति नगर, बंजारा बस्ती हिरणमगरी सेक्टर 5, नाकोड़ा कॉम्प्लेक्स सेक्टर 4, न्यू शिव नगर सेक्टर 4, गोकुल विलेज तितरडी, कंचन विहार, कोटड़ा पुलिस थाना, तिलक नगर सेक्टर 3, शांति नगर सेक्टर 5, ए ब्लॉक शक्ति नगर, आकाश कॉम्प्लेक्स के पास केशव नगर, गायरी मोहल्ला नॉर्थ सुंदरवास, खेमली मावली, मोहिया गाँव चारभुजा मंदिर के पास सागवा मावली, हिरण मगरी सेक्टर 11, सर्वऋतु विलास गुलाब बाग, सहेली नगर, न्यू टेगोर नगर सेक्टर 4, ओमसाई अपार्टमेंट सवीना, बोहरा गणेश जी उदयपुर, सुदर्शन एंक्लेव सेक्टर 3, पिंजरो का मोहल्ला कानोड, क्वार्टर न॰ 1 सीएचसी कानोड से संक्रमित पाये गए है ।

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 6639 हो गई है। जबकि 6359 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 126 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 212 है।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal