कोरोना अपडेट 27-11-2020: आज 127 कोरोना पॉजिटिव मिले


कोरोना अपडेट 27-11-2020: आज 127 कोरोना पॉजिटिव मिले  

9 कोरोना वारियर्स, 34 क्लोज़ कांटेक्ट, 84 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 
कोरोना अपडेट 27-11-2020: आज 127 कोरोना पॉजिटिव मिले
कुल पॉजिटिव की संख्या 8961 

उदयपुर 27 नवंबर 2020। उदयपुर मे कोरोना ने लगातार कहर बरपा रहा है।  आज की रिपोर्ट में 127 पॉजिटिव पाए गए है। नवंबर माह में अब तक 2136  संक्रमित मिल चुके है। जबकि अक्टूबर माह तक 6825 मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की शुक्रवार को 1289  व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 1162 नेगेटिव और 127 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 127 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 90 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 6 कोरोना वारियर्स, 22 क्लोज कांटेक्ट तथा 62  नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 37 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 3 कोरोना वारियर्स, 12 क्लोज कांटेक्ट तथा 22 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 9 कोरोना वारियर्स, 34 क्लोज कांटेक्ट तथा 84 नए केस संक्रमित पाए गए है। 

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

तहसील रोड खेरवाड़ा, निचला खेरवाड़ा, बंजारिया खेरवाड़ा, रानी रोड खेरवाड़ा, पुलिस क्वार्टर खेरवाड़ा, वृन्दावन विहार सलूम्बर, J ब्लॉक सेक्टर 14, डबोक पुलिस थाना, पुला फतेहपुरा, शिवम् रेज़ीडेंसी डीएम रोड, साइफन कॉलोनी, सुखेर की घाटी, डांगी हाउस ओटीसी स्कीम अम्बामाता, श्री वात्सल्य कॉलोनी सेक्टर 5, पानेरियों की मादड़ी सेक्टर 6, चिंतामणि मार्ग राव जी का हाटा, एमबी कॉलेज, अशोक नगर, शीतला मार्ग, पन्ना विहार भूपालपुरा, न्यू शक्ति नगर, जैन मंदिर के पास सेक्टर 11, सेक्टर 7, महावीर नगर ऋषभदेव, महालक्ष्मी अपार्टमेंट फतेहपुरा, एमबी हॉस्पिटल, शिव कॉलोनी नीमच खेड़ा देवाली, पुलिस लाइन टेकरी, श्री राज गैस एजेंसी बड़गांव, सेलिब्रेशन मॉल के पास भुवाणा, न्यू भूपालपुरा, प्रभात नगर सेक्टर 5, अर्पित काम्प्लेक्स तितरड़ी, जय लक्ष्मी अपार्टमेंट न्यू भूपालपुरा, टेक्नो वेयर सोसयटी बड़गांव, नार्थ एवेन्यू कॉलोनी भुवाणा, फतेहपुरा चौराहा न्यू फतेहपुरा, वर्धमान अपार्टमेंट भूपालपुरा, कृष्णा कॉलोनी सवीना, खेरादीवाडा, जैन मंदिर के पास साइफन कॉलोनी, हीरा बाग़ कॉलोनी यूनिवर्सिटी रोड, स्वामी नगर भुवाणा, रविंद्र नगर प्रताप नगर, नाकोड़ा विहार सनराइज हॉस्पिटल के सामने सेक्टर 5, गज सिंह जी की बाड़ी सज्जनगढ़ रोड, वाटर टैंक के सामने सेक्टर 8, ओगणा झाड़ोल, वर्धमान नगर सेक्टर 4, तहसील रोड सलूम्बर, जवाहर नगर पटेल सर्कल, जगन्नाथ मार्ग चांदपोल, न्यू अशोक नगर, सुथार मोहल्ला विशनपुरा, लडनी मावली, आवरी माता कच्ची बस्ती, सुथारो की घाटी भट्टियानी चोहट्टा, PMT कॉलोनी सेक्टर 4, महावीर नगर सेक्टर 4, नाकोड़ा काम्प्लेक्स सेक्टर 4, 80 फिट रोड मुल्ला तलाई, पोलो ग्राउंड सहेली नगर, रकमपुरा रोड भोइयों की पंचोली, इंटाली मावली, इंद्रा पूरी होटल, खारोल कॉलोनी फतेहपुरा, सीएचसी गोगुन्दा, महावीर कॉलोनी बेदला, मिलाप हॉस्पिटल के सामने सेक्टर 5, ओगणा पुलिस थाना, शोभागपुरा, बड़ी होली भोईवाड़ा, जोगीवाड़ा बापू बाजार, खारी बावड़ी राव जी का हाटा, बापू नगर बड़गांव, समता विहार चित्रकूट नगर, विद्या नगर सेक्टर 4, उदय विहार कॉलोनी मादड़ी, इंद्रा नगर बीड़ा पटेल सर्कल, शांति नगर सेक्टर 5, साई विहार तितरड़ी, लाल मगरी सेक्टर 7, भैरव मार्ग सेक्टर 3, सेक्टर 11, संगम विहार शोभागपुरा, रॉयल राज विलास शोभागपुरा, कृष्णा विला मंदिर सवीना खेड़ा, आनंद विहार कॉलोनी शोभागपुरा, भीलू राणा कॉलोनी सज्जन नगर, कृष्णा पूरा भूपालपुरा, B ब्लॉक प्रतापनगर, गणगौर वाटिका सेक्टर 3, गौतम गली दिल्ली गेट, मुल्ला तलाई चौराहा अम्बामाता से संक्रमित पाए गए है।  

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 8961 हो गई है। जबकि 8032 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 637 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 839 है।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal