कोरोना Update 27-8-2020: कोरोना का विस्फोट, 61 के बाद 97 और मिले कुल 158

कोरोना Update 27-8-2020: कोरोना का विस्फोट, 61 के बाद 97 और मिले कुल 158 

कुल पॉजिटिव की संख्या 2610  

 
कोरोना Update 27-8-2020: कोरोना का विस्फोट, 61 के बाद 97 और मिले कुल 158
2029 ठीक हो चुके है, 1975 डिस्चार्ज हो चुके है, कुल एक्टिव केस 549  
 

उदयपुर 27 अगस्त 2020। उदयपुर में आज सुबह सुबह कोरोना का कहर बरपा। आज दिन की पहली में ही 61 पॉजिटिव मिले थे। उसके बाद प्राप्त रिपोर्ट में 97 पॉजिटिव और मिल चुके है। दिन में अभी तक 158 पॉजिटिव मिल चुके है। जो की उदयपुर में एक दिन में आने वाले सर्वाधिक केस है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि गुरुवार को अब तक जिले के  2139 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 1981 व्यक्ति नेगेटिव है और 158 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज गुरुवार को अब तक जिले में मिली रिपोर्ट में 158 पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे से 120 नए केस कोरोना पॉजिटिव एवं 34 क्लोज़ कांटेक्ट, 3 कोरोना वारियर्स एवं 1 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज के दिन के नए केस (120)

पहली रिपोर्ट में 46 नए केस सामने आये है जिनमे से 1 इंद्रप्रस्थ कॉलोनी सीए सर्कल सेक्टर 14 से, 1 झाड़ोल सराड़ा से, 1 पाठों की मगरी सेवाश्रम से, 1 एकलव्य कॉलोनी मुल्ला तलाई से, 1 अरावली गैस एजेंसी के सामने सेक्टर 13 से, 1 कृषि उपज मंडी सवीना से, 1 तिलक नगर सेक्टर 3 हिरणमगरी से, 3 राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर 14 से, 2 एमवीएम स्कूल सेक्टर 13 से, 1 कैपिटल टावर सेक्टर 14 से, 1 नेहला हनुमान फला सेक्टर 14 से, 1 छोटा बेदला खेड़ा माता के पास से, 1 न्यू फतेहपुरा से, 1 होली थड़ा शोभागपुरा से, 1 खारोल कॉलोनी फतेहपुरा से, 2 कच्ची बस्ती रूप नगर से, 1 चारभुजा मंदिर के पास शोभागपुरा से, 1 धाबाई जी की बाड़ी पुला से, 1 शोभागपुरा से, 1 D ब्लॉक चित्रकूट नगर से, 1 D ब्लॉक सेक्टर 9 उदयपुर से, 1 गली न. 2 आवरी माता मंदिर सेंट्रल एरिया से, 1 पूजा नगर हिरणमगरी सेक्टर 4 से, 1 अरिहंत नगर पानेरियों की मादड़ी से, 4 बलीचा से, 1 गोवर्धन विलास थाना का कैदी, 1 पूर्बिया कॉलोनी मुल्ला तलाई से, 1 श्रीजी विहार हिरणमगरी सेक्टर 4 से, 1 चित्रकूट नगर भुवाणा से, 1 न्यू आरटीओ ऑफिस रघुनाथपुरा से, 1 चन्देसरा मावली से, 1 नज़र बाग़ नाइयो की तलाई से, 1 कोटड़ा से, 1 अमल का कांटा सूरजपोल से, 1 बोहरा गणेश जी आयड़ से, 1 खेरादीवाडा से, 1 कोर्ट सर्किल, 1 विराट नगर सेक्टर 14 से, 1 ग्रामीण बैंक के पास सवीना से पॉजिटिव पाए गए है। 

वही दूसरी रिपोर्ट में 14 नए केस मिले है जिनमे से 2 हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 4 हिरणमगरी से, 1 80 ft रोड सज्जननगर उदयपुर से, 1 उदयपुर से, 1 जड़ियों की ओल घंटाघर से, 1 न्यू सादडी कॉलोनी कलाजी गोराजी से, 1 कुम्हारवाड़ा से, 1 लखारा चौक धानमंडी से, 1 गरीब नवाज़ कॉलोनी मुल्ला तलाई से, 1 पीपली गली यूनिवर्सिटी रोड से, 3 खारोल कॉलोनी से, 1 नाईवाड़ा चौक बोहरवाड़ी से पॉजिटिव पाए गए।    

जबकि तीसरी रिपोर्ट में 60 नए केस पाए गए है जिनमे से 1 जडियो की ओल घंटाघर से, 1 रूपनगर भुवाणा से, 1 तिलक नगर हिरणमगरी से, 2 शास्त्री सर्किल पोस्ट के पीछे से, 1 रिद्धि सिद्धि काम्प्लेक्स नवरतन काम्प्लेक्स से, 1 तिरुपति कॉलोनी बेदला से, 1 लक्ष्मणपुरा भींडर से, 3 मैन बाजार मावली से, 1 मोती चोहट्टा से, 1 पुरखो की गली गणेश घाटी से, 1 न्यू भूपालपुरा से, 1 चित्रकूट विहार सेक्टर 14 गोवर्धन विलास से, 1 विजेंद्र नगर आदर्श नगर कालका माता रोड से, 1 गणेश नगर पहाड़ा से, 1 पीपली चौक तितरड़ी से, 1 पाठों की मगरी सेवाश्रम से, 1 अपोज़िट चुंगी नाका बेदला रोड से, 1 ओटीसी स्कीम अम्बामाता से, 2 शुभ लाभ अपार्टमेंट गाँधी नगर भुवाणा से, 1 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी प्रतापनगर से, 3 ठक्कर बाप्पा कॉलोनी सूरजपोल से, 1 गली न. 4 गणेशपुरा हाथीपोल से, 1 लखारा चौक धानमंडी से, 1 देवल गामड़ी खेरवाड़ा से, 1 खेरवाड़ा से, 1 ऋषभ नगर सेक्टर 14 गोवर्धन विलास से, 1 नानेश अपार्टमेंट समता नगर बेदला से, 1 राव जी का हाटा से, 1 श्रीजी वाटिका सेक्टर 14 गोवर्धन विलास से, 1 कुम्हारो का भट्टा से, 1 बप्पा रावल नगर हिरणमगरी सेक्टर 6 से, 1 गुरु नानक स्कूल के पास दिल्ली गेट से, 1 ढीकली अम्बेरी से, 1 सराड़ा झाड़ोल से, 1 मोहली चोहट्टा रावजी का हाटा से, 1 थूर बड़गांव से, 1 मुखर्जी चौक से, 2 कम्युनिटी हॉल हिरणमगरी सेक्टर 11 से, 1 दैत्य मगरी यूआईटी पुलिया से, 1 ईएसआई हॉस्पिटल से, 2 ब्राह्मणो का कलवाना सायरा से, 1 मुख्य बाजार सायरा से, 1 सरकारी स्कूल के पीछे सवीना से, 1 नेला गांव हनुमान फला गोवर्धन विलास से, 1 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सवीना से, 2 आईआईएम (IIM) बलीचा से, 1 द्वारकापुरी कॉलोनी सेक्टर 14 गोवर्धन विलास से, 1 आंबेडकर कॉलोनी गोवर्धन विलास से, 1 मंसूरी पार्क मुल्ला तलाई से, 1 नीमच माता स्कीम से पॉजिटिव पाए गए है।  

आज के दिन के क्लोज़ कांटेक्ट 34  

आज दिन की पहली रिपोर्ट में 15 क्लोज कांटेक्ट में से 2 आईएफएल बैंक (1 प्रेम नगर से, 1 चित्रकूट नगर से ), 1 राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर 14 गोवर्धन विलास से, 1 दर्डा गोरेला से, 2 अशोक नगर जावर माइंस सराड़ा से, 1 सिंघटवाडिया स्ट्रीट बड़ा बाजार घंटाघर से, 1 ज्ञान नगर हिरणमगरी सेक्टर 4 से, 1 प्रभात नगर हिरणमगरी सेक्टर 5 से, 1 छबीला भेरुजी सिंधी बाजार से, 1 गोकुलपुरा गणपत नगर आयड़ से, 1 ओल्ड आरटीओ प्रतापनगर से, 1 ओल्ड बैंक गली कानपूर से, 1 सेरिया सलूम्बर से, 1 मुर्शिद नगर सवीना से पॉजिटिव पाए गए है। 

जबकि दूसरी रिपोर्ट में 9 क्लोज़ कांटेक्ट पाए गए है जिनमे से 8 फतेहनगर मावली से, 1 सुखाड़िया सर्कल (हौंडा शोरूम के पीछे) से, वहीँ तीसरी रिपोर्ट में 10 क्लोज़ कांटेक्ट पाए गए है जिनमे से 5 चित्रकूट नगर भुवाणा से, 2 J ब्लॉक सेक्टर 14 गोवर्धन विलास से, 1 हिरणमगरी सेक्टर 11 से, 1 बरकत कॉलोनी सवीना से, 1 कच्ची बस्ती अम्बावगढ़ से पॉजिटिव पाए गए है। 

वहीँ आज के दिन में 3 कोरोना वारियर्स भी पॉजिटिव पाए गए है जिनमे से 1 डॉक्टर शक्ति नगर से, 1 पैसिफिक डेंटल कॉलेज से, 1 नर्सिंग स्टाफ गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जबकि 1 प्रवासी फतहसागर रोड स्वरुप सागर निवासी मुंबई से लौटा है वः भी पॉजिटिव  पाया गया है। 

इस प्रकार कुल कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 2610 हो गई है। इनमे से 2029 मरीज़ ठीक हो चुके है। 1975 ठीक हुए मरीज़ो को डिस्चार्ज किया जा चूका है। जिले में कुल एक्टिव केस वर्तमान में 549  है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal