कोरोना अपडेट 29-1-2021: आज 5 पॉजिटिव मिले


कोरोना अपडेट 29-1-2021: आज 5 पॉजिटिव मिले

1 कोरोना वारियर्स, 4 नए केस

 
कोरोना अपडेट 29-1-2021: आज 5 पॉजिटिव मिले
कुल संक्रमितों की संख्या 11765

उदयपुर 29 जनवरी 2021। उदयपुर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना का प्रहार कम पड़ता दिखाई दे रहा है। छह माह में लगातार आज पन्द्रहवे दिन सिंगल डिजिट आंकड़े में संक्रमित पाए गए है। 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28 को क्रमशः 9, 7, 6, 7, 6, 8, 9, 7, 6, 7, 5, 7, 5, 9  मरीज़ मिले वहीँ जिले में आज कोरोना के 5 पॉजिटिव पाए गए है। नए साल में अब तक 437 मरीज़ मिल चुके है। आपको बता दे आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत 0.97% है जबकि कल 1. 14% और परसो 1.42% था।   

दिसंबर माह की 31 तारीख तक साल ख़त्म होते होते 11328 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की गुरुवार को 513 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 508 नेगेटिव और 5 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 5 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 3 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 3 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 2 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स तथा 1 नया केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 1 कोरोना वारियर्स,तथा 4 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

मसारो की ओबरी ओड़वास ऋषभदेव, बी ब्लॉक वेनिस अपार्टमेंट मीरा नगर भुवाणा, महाराणा भूपाल जनरल हॉस्पिटल, आर्ची पीस पार्क न्यू विद्या नगर, A ब्लॉक गरबा ग्राउंड के पास सेक्टर 14 उदयपुर से संक्रमित पाए गए। 

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 11765 हो गई है। जबकि 11325 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 215 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 323 है। वहीँ 117 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal