कोरोना Update 2-9-2020: 6 मौतों के साथ 38 कोरोना पॉजिटिव मिले


कोरोना Update 2-9-2020: 6 मौतों के साथ 38 कोरोना पॉजिटिव मिले 

कुल पॉजिटिव की संख्या 2888

 
कोरोना Update 2-9-2020: 6 मौतों के साथ 38 कोरोना पॉजिटिव मिले
38 मरीज़ो में से 23 शहरी क्षेत्र से है जबकि 15 ग्रामीण क्षेत्र से 

उदयपुर 3 सितंबर 2020। उदयपुर में कोरोना का कहर जारी है। कल दिन में उदयपुर जिले के 6 मरीज़ो की मौत हो गई। वहीँ 38 पॉजिटिव पाए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि बुधवार को जिले के 600 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 562 व्यक्ति नेगेटिव है और 38 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

शहर के कोविड-19 प्रभारी डॉ शंकर बामनिया ने बताया की कोरोना के कारण कल 6 मौत हुई जिनमे से हाथीपोल सिलावटवाड़ी निवासी 49 वर्षीया महिला, शांतिनगर सेक्टर 3 निवासी 69 वर्षीय पुरुष, छतरी वाला चौक धानमंडी निवासी 70 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 14 निवासो 82 वर्षीय पुरुष, गिंगला सलूम्बर निवासी 58 वर्षीय पुरुष तथा गणेश कॉलोनी खेरवाड़ा निवासी 80 वर्षीय पुरुष शामिल है। 

बुधवार को जिले में मिली रिपोर्ट में 38 पॉजिटिव पाए गए थे । जिनमे से 17 नए केस कोरोना पॉजिटिव एवं 14 क्लोज़ कांटेक्ट, 7 कोरोना वारियर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 

17 नए केस सामने आये थे जिनमे से 12 शहरी क्षेत्रो से जबकि 5 कोरोना पॉजिटिव ग्रामीण क्षेत्रो से है। जिनमे से नेला गांव से 30 वर्षीय पुरुष, विराट नगर सेक्टर 14 से 51 वर्षीय पुरुष, हवा मगरी से 36 वर्षीया महिला, गायरियावास से 32 वर्षीया महिला, मनवा खेड़ा से 33 वर्षीय पुरुष, लेक गार्डन सेक्टर 14 से 35 वर्षीय पुरुष, नीमच माता कॉलोनी से 24 वर्षीय पुरुष, मेनारिया गेस्ट हाउस के पास से 24 वर्षीय पुरुष, हिरन मगरी सेक्टर 14 से 18 ]वर्षीया युवती, न्यू भूपालपुरा गणपति अपार्टमेंट से 26 वर्षीय पुरुष, जयश्री कॉलोनी से 23 वर्षीय पुरुष, पंचवटी से 46 वर्षोंय पुरुष, गायत्री नगर से 23 वर्षीय पुरुष, शक्तिनगर से 20 वर्षीय युवक, केशव नगर से 49 वर्षीय पुरुष, सवीना से 26 वर्षीया महिला, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 14 से 32 वर्षाया महिला तथा सूरजपोल से 60 वर्षीया महिला और 65 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव पाए गए है।
    
वहीँ 18 क्लोज कांटेक्ट केस में से 6 केस शहरी क्षेत्र से जबकि 8 केस ग्रामीण क्षेत्र से कोरोना पॉजिटि पाए गए है। जिनमे से धोली मगरी से 34 वर्षीय पुरुष, मोती चोहट्टा से 24 वर्षीय पुरुष, बड़ा भोईवाड़ा से 56 वर्षीय पुरुष, हर्ष नगर मुल्ला तलाई से 40 वर्षीय पुरुष, सूरजपोल से 36 वर्षीया महिला, एकलव्य कॉलोनी मुल्ला तलाई से 34 वर्षीय पुरुष, शिवनगर पहाड़ा से 46 वर्षीय पुरुष, कोटड़ा पंचायत समिति भवन के पास से 65 वर्षीय पुरुष, कोटड़ा से 62 वर्षीया महिला शामिल है। 

7 कोरोना वारियर्स भी पॉजिटिव पाए गए है जिनमे से 5 कोरोना वारियर्स शहरी क्षेत्र से जबकि 2 कोरोना वारियर्स ग्रामीण क्षेत्र से कोरोना पॉजिटिव पाये गए है। जिनमे से 1 पुलिसकर्मी गोवर्धन विलास थाना से, 1 झल्लारा थाना से, 1 पायड़ा सलूम्बर से, 1 पुलिस लाइन टेकरी से, 1 स्वास्थ्यकर्मी प्रतापनगर से, 1 इंद्रप्रस्थ कॉलोनी सेक्टर 12 से, 1 जेके पारस हॉस्पिटल से कोरोना संक्रमित पाए गए है।   

इस प्रकार कुल कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 2888 हो गई है।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal