कोरोना Update 29-8-2020: कोरोना कहर जारी आज 35 पॉजिटिव मिले


कोरोना Update 29-8-2020: कोरोना कहर जारी आज 35 पॉजिटिव मिले  

कुल पॉजिटिव की संख्या 2703
 
कोरोना Update 29-8-2020: कोरोना कहर जारी आज 35 पॉजिटिव मिले
2029 ठीक हो चुके है, 1975 डिस्चार्ज हो चुके है, कुल एक्टिव केस 642  

उदयपुर 28 अगस्त 2020। उदयपुर में कोरोना का कहर जारी है। अभी तक 35 पॉजिटिव मिल चुके है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि शनिवार को अब तक जिले के  604 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 569 व्यक्ति नेगेटिव है और 35 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज शनिवार को अब तक जिले में मिली रिपोर्ट में 35 पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे से 13 नए केस कोरोना पॉजिटिव एवं 15 क्लोज़ कांटेक्ट, 7 कोरोना वारियर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

13 नए केस सामने आये है जिनमे से 1 लोहारों का मोहल्ला नाई गिर्वा से, 1 पटेल नगर कॉलोनी सेक्टर 11 से, 1 जडियो की ओल घंटाघर से, 1 एसबीआई RASMEC से, 2 इंफिनिटी सिल्वर अपार्टमेंट भुवाणा से, 1 चित्रकूट नगर भुवाणा से, 1 ओसवाल नगर सुंदरवास से, 1 शांति नगर हिरणमगरी सेक्टर 5 से, 1 रज़ा कॉलोनी मुल्ला तलाई से, 1 न्यू मंगलम शोभागपुरा से, 1 सलूम्बर पुलिस थाना का कैदी, 1 झील रेजीडेंसी रोड, नेला रोड सेक्टर 14 गोवर्धन विलास से  पॉजिटिव पाए गए है।  

आज 15  क्लोज कांटेक्ट में से 1 कुम्हारो का भट्टा से, 1 आनंद विहार टेकरी से, 1 राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर 14 से, 1 CGST ऑफिस सेक्टर 11 से, 1 पीपली चौक गायरियावास से, 1 नाडा खाडा सूरजपोल से, 1 लखारा चौक धानमंडी से, 1 खारोल कॉलोनी फतेहपुरा से, 2 मोती चोहट्टा घंटाघर से, 1 पद्मावती अपार्टमेंट पुला से, 1 नज़र बाग़ नाईयो की तलाई से, 1 पंचवटी उदयपुर से, 1 रूप नगर रोड रूप सागर से, 1 चित्रकूट नगर सुखेर से पॉजिटिव पाए गए है। 

वहीँ आज के दिन में 7 कोरोना वारियर्स भी पॉजिटिव पाए गए है जिनमे से 1 डॉक्टर महाराणा भूपाल जनरल हॉस्पिटल से, 1 डॉक्टर रेडिसन होटल के पास अम्बामाता से, 3 डॉक्टर पैसिफिक डेंटल हॉस्पिटल देबारी से, 1 कांस्टेबल हिरणमगरी थाना से तथा 1 जर्नालिस्ट आयड़ से पॉजिटिव पाए गए है। 

इस प्रकार कुल कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 2668 हो गई है। इनमे से 2029 मरीज़ ठीक हो चुके है। 1975 ठीक हुए मरीज़ो को डिस्चार्ज किया जा चूका है। जिले में कुल एक्टिव केस वर्तमान में 607  है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal