उदयपुर 3 जनवरी 2021। साल के लगातार तीसरे दिन भी कोरोना के 17 पॉजिटिव ही पाए गए है। पिछले 110 दिनों में लगातार तीन दिनों तक रहने वाला यह सबसे कम आंकड़ा है। नए साल में की यह अच्छी शुरुआत कही जा सकती है। आपको बता दे पिछले 110 दिन में सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत कल 3% था जबकि कल घटकर 2.29 % रहा था वहीँ आज 1.84% है।
दिसंबर माह की 31 तारीख तक साल ख़त्म होते होते 11328 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की रविवार को 923 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 906 नेगेटिव और 17 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज की रिपोर्ट में पाए गए 17 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 11 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 2 कोरोना वारियर्स, 3 क्लोज कांटेक्ट, 2 प्रवासी तथा 4 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 6 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 3 क्लोज कांटेक्ट तथा 3 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 2 कोरोना वारियर्स, 6 क्लोज कांटेक्ट, 2 प्रवासी तथा 7 नए केस संक्रमित पाए गए है।
गढ़ मगरी शोभागपुरा सर्कल, महाराणा भूपाल जनरल हॉस्पिटल, कुशल बाग़ रोड न. 3, केशव बाग यूनिवर्सिटी रोड, नाइयों की तलाई विश्वकर्मा मंदिर के सामने सूरजपोल, अरावली हॉउस आदर्श नगर पुला, ओल्ड इंडियन ऑयल डिपो के सामने सेक्टर 11, आनंद विहार मनभावन सुपर मार्किट सेक्टर 4, एडिडास शोरूम के पास महावीर कॉलोनी अशोक नगर, अरावली काम्प्लेक्स न्यू आरटीओ के पास मेन रोड कालका माता रोड, सेंट पॉल स्कूल के पास भूपालपुरा, F ब्लॉक त्रिमूर्ति अपार्टमेंट के पीछे, ओबरा कला गोगुन्दा, बरवाड़ा गोगुन्दा, बड़गांव, शालिभद्र काम्प्लेक्स E विंग समता नगर बेदला, मसारो की ओबरी ऋषभदेव, जिंक स्मेल्टर देबारी से संक्रमित पाए गए।
इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 11387 हो गई है। जबकि 10897 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 182 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 378 है। वहीँ 112 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal