उदयपुर 3 अक्टूबर 2020। जिले में सितंबर माह से कोरोना का कहर अक्टूबर माह में भी जारी है। कोरोना महामारी से अकेले सितंबर माह में ही लगभग साढ़े तीन हज़ार केस पाए गए थे। अगस्त माह के अंत तक यह आंकड़ा 1304 था जो सितंबर माह के ख़त्म होते होते 4486 तक जा पहुंचा। जबकि अक्टूबर माह में तीन दिनों में 282 पॉजिटिव मिल गए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज शनिवार को 849 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 760 नेगेटिव है और 89 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज की रिपोर्ट में पाए गए 89 कोरोना पॉजिटिव में से शहरी क्षेत्र से 60 संक्रमित पाए गए जिनमे से 8 कोरोना वारियर्स, 17 क्लोज कांटेक्ट तथा 35 नए केस पॉजिटिव मिले है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 29 संक्रमित पाए गए है जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स , 11 क्लोज कांटेक्ट और 17 नए केस कोरोना पॉजिटिव मिले है। इस प्रकार आज की रिपोर्ट में कुल 9 कोरोना वारियर्स, 28 क्लोज़ कांटेक्ट और 52 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
बॉयज हॉस्टल महाराणा भूपाल जनरल हॉस्पिटल, N B नगर बेड़वास, RHB कॉलोनी सवीना, सेंट्रल जेल उदियापोल, हाथीपोल पुलिस थाना, नागरवाड़ी चांदपोल,श्याम विहार कालका माता, दल चौराहा सलूम्बर, शास्त्री नगर खेमपुरा, भुवाणा, मावली प्रॉपर, सुखदेवी नगर लखावली,बेदला, टंकियों की बदली भींडर,चुनावतो की विहामी सायरा, आदर्श नगर तितरड़ी, ढीकली मावली, भोइयों की पंचोली मटून, देबारी, घासा मुख्य बाजार मावली, सत्यम एस्टेट गोवर्धन विलास, अरिस्टो एन्क्लेव भुवाणा, कोठारी काम्प्लेक्स सलूम्बर, खाई मोहल्ला सलूम्बर, केजड़ सराड़ा, शाह भवन ऋषभदेव, तितरड़ी (गिर्वा), पानेरियों मादड़ी, गड़िया देवड़ा चांदपोल, सेक्टर 11 हिरणमगरी,खरसाण वल्लभनगर, गुरु रत्न अपार्टमेंट सेक्टर 13, रावजी का हाटा, अहिसापुरी फतेहपुरा, भट्टियानी चोहट्टा जगदीश चौक, मधुबन चेतक, रेलवे ट्रेनिंग सेण्टर उदयपुर, सबसिटी सेण्टर सवीना, VIP कॉलोनी सेक्टर 9, मुल्ला तलाई, यूनिवर्सिटी रोड, सेक्टर 5 हिरणमगरी, कृषि व्यापार भवन सेक्टर 11, अमर नगर मुल्ला तलाई, आचार्य मार्ग चांदपोल,B- ब्लॉक सेक्टर 14, हुमड़ भवन धानमंडी, ब्रह्मपुरी सूरजपोल, गायरियावास, न्यू कॉलोनी सवीना, B-1 रोड भूपालपुरा, रामेश्वरम पार्क सेक्टर, खेरादीवाड़ा सूरजपोल, C-ब्लॉक सवीना, विनायक नगर सवीना, वकील कॉलोनी सेक्टर 11, विद्या नगर सेक्टर 4, पोलो ग्राउंड सहेली नगर, सिद्धार्थ नगर भूपालपुरा, अलीपुरा, सरदारपुरा, स्वामी नगर टेकरी, कुमवत पूरा सूरजपोल, गायरियों का मोहल्ला सुंदरवास, अमल का कांटा सूरजपोल, जोशी जी की गली धानमंडी से पॉजिटिव पा गए है।
इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 4768 हो गई है। जबकि 4198 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 190 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 520 है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal