कोरोना अपडेट 3-12-2020: आज 99 कोरोना पॉजिटिव मिले

कोरोना अपडेट 3-12-2020: आज 99 कोरोना पॉजिटिव मिले

8 कोरोना वारियर्स, 26 क्लोज़ कांटेक्ट, 64 नए केस, 1 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 
कोरोना अपडेट 3-12-2020: आज 99 कोरोना पॉजिटिव मिले

कुल पॉजिटिव की संख्या 9522  

उदयपुर 3 दिसंबर 2020। उदयपुर मे कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है। आज की रिपोर्ट में 99 पॉजिटिव पाए गए है। दिसंबर माह के तीन दिनों में 285 पॉजिटिव मिल चुके है।  नवंबर माह 9237 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की गुरुवार को 1208 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 1109 नेगेटिव और 99 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 99 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 73 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 7 कोरोना वारियर्स, 24 क्लोज कांटेक्ट तथा 42 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 26 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स, 1 प्रवासी, 2 क्लोज कांटेक्ट तथा 22 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 8 कोरोना वारियर्स, 1 प्रवासी, 26 क्लोज कांटेक्ट तथा 64 नए केस संक्रमित पाए गए है। 

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

अम्बा नगर सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल के पीछे ऋषभदेव, गोकुल विलेज तितरड़ी, समता विहार तितरड़ी, रिद्धि सिद्धि अपार्टमेंट सेक्टर 9, पुलिस लाइन गायरियावास, नाकोड़ा नगर धाऊ जी की बाड़ी बेड़वास, मंगलम रोज़, वीआईपी कॉलोनी सेक्टर 9, पीपली चौराहा टेकरी, मधु कॉलोनी भींडर, गातोड़ जयसमंद, पडूणा चौक ऋषभदेव, केसरिया जी मंदिर के पास ऋषभदेव, स्वच्छ परियोजना के सामने बड़ी मैन रोड, अमरु खड़किया फला भागपुरा, जैन उपासरा के पास फतहनगर, खेरवाड़ा प्रॉपर, आरके सर्कल पुला, अशोक नगर, जावर माइंस, नवरतन काम्प्लेक्स भुवाणा, सुखेर, मैन चौराहा मावली, वासनी कला गांव लाडाणी मावली, पीपली चौक फतेहनगर, जयश्री नगर कोला मगरी तितरड़ी, खाई मोहल्ला सलूम्बर, वृन्दावन विहार कॉलोनी आशीर्वाद गार्डन के सामने सलूम्बर, माना की सेहरी सलूम्बर, सेंट्रल एरिया, चाणक्यपुरी सेक्टर 4, आदर्श नगर सेक्टर 4, राजकीय बालिका स्कूल के पीछे सेक्टर 5, मुल्ला तलाई, कृष्णा विला सवीना खेड़ा, न्यू मंगलम काम्प्लेक्स शोभागपुरा, कुराबड़ वालो की बाड़ी अजंता गली, कम्युनिटी हॉल के पास सेक्टर 14, F ब्लॉक सेक्टर 14, अलकापुरी राडा जी चौराहा के पास अम्बामाता, ज्योति नगर शोभागपुरा, कानोड़ भिंडर, शुभ लाभ अपार्टमेंट केसर नगर, वीआईपी कॉलोनी सेक्टर 9, एवन काम्प्लेक्स सेक्टर 4, उदय पार्क के पास सेक्टर 5, शांति नगर सेक्टर 3, हीरामन टावर ट्रांसपोर्ट नगर बलीचा, मैन रोड सेक्टर 8, सुभाष नगर पासपोर्ट ऑफिस के पास, इनकम टेक्स कॉलोनी सेक्टर 11, शांति नगर सेजल वाटिका के सामने सेक्टर 14, आलोक स्कूल के पास पंचवटी, जेके हॉस्पिटल के सामने भूपालपुरा, हवा मगरी सेक्टर 14, हरिदास जी की मगरी मुल्ला तलाई, पानेरियों की मादड़ी सेक्टर 6, वृन्दावन नगर बोहरा गणेश जी, हिरणमगरी सेक्टर 8, जीएमसीएच, LIC क्वार्टर के सामने सेक्टर 4, संजय गाँधी नगर सेक्टर 8, ज्योति नगर सवीना, मनीष विहार केशव नगर, मोया बस स्टैंड बड़ी, चौबीसा की गली चांदपोल, अम्बामाता पुलिस थाना के पीछे, आर्ची पेरेडाइज़ रूप नगर शोभागपुरा, जड़ाव नर्सरी के सामने सेक्टर 8, सेंट्रल एरिया रेती स्टैंड, कुम्हारो का भट्टा, कम्युनिटी हॉल रोड शक्ति नगर, विनायक नगर सेक्टर 4, मेनारिया गेस्ट हाउस के पास टेकरी लिंक रोड, मेघवालो का मोहल्ला ढीकली प्रतापनगर, न्यू मंगलम काम्प्लेक्स गैलेक्सी एन्क्लेव शोभागपुरा, अग्रसेन नगर उदियापोल, प्रभात नगर सेक्टर 5, हिरणमगरी पुलिस थाना के पीछे, पूजा नगर सेक्टर 4, परमात्मा अपार्टमेंट शक्ति नगर, मानसी अपार्टमेंट बेदला रोड से संक्रमित पाए गए है।  

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 9522 हो गई है। जबकि 8700 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 505 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 722 है। वहीँ 100 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal