उदयपुर 2 मार्च 2021 उदयपुर में फिर से कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ता दिखाई दे रहा है। जिले में आज कोरोना के 18 पॉजिटिव पाए गए है। मार्च माह में अब तक 40 मरीज़ मिल चुके है। आपको बता दे आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत बढ़कर 2.58% है गया जबकि कल 1.96% और परसो 2.08 था।
फ़रवरी माह की 28 तारीख तक 11993 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की बुधवार 3 मार्च को 698 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 680 नेगेटिव और 18 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज की रिपोर्ट में पाए गए 18 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 12 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 5 कोरोना वारियर्स, 2 क्लोज कांटेक्ट तथा 4 नए केस संक्रमित पाए गए है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 6 पॉजिटिव मिले है जिनमे में 2 क्लोज कांटेक्ट तथा 8 नए केस पॉजिटिव मिले है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 5 कोरोना वारियर्स, 5 क्लोज कांटेक्ट, 8 नए केस संक्रमित पाए गए है।
हरिदास जी की मगरी मुल्ला तलाई, गणेश नगर छोटी पीपली वाली गली पहाड़ा, पुलिस लाइन उदयपुर, अम्बेडकर कॉलोनी रयान इंटरनेशनल स्कूल के पीछे सेक्टर 14, कम्युनिटी हॉल के पास हिरणमगरी सेक्टर 11, गांव झरनो की सराय जिंक कॉलोनी देबारी, नवलोक नवरतन काम्प्लेक्स भुवाणा, गांव उठैल वल्लभनगर, पुलिस चौकी के पास उमरड़ा, गांव डांगियो का हुंदर मदार बड़गांव, बापू बाजार पुलिस थाना के पीछे वार्ड न. 20 ऋषभदेव, कृष्णांगन अपार्टमेंट न्यू विद्या नगर हिरणमगरी सेक्टर 4, धूलकोट चौराहा के पीछे बोहरा गणेश जी उदयपुर, वर्मा कॉलोनी सवीना, शांति काम्प्लेक्स सेक्टर 11, कर्मशील मार्ग ब्रह्मपोल, रोज़ मंगलम रेज़ीडेंसी भुवाणा रोड न्यू भूपालपुरा, आलोक स्कूल के सामने पंचवटी उदयपुर से संक्रमित पाए गए है।
इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 12033 हो गई है। जबकि 11790 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 88 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 119 है। जबकि कोरोना से मौत का आंकड़ा 124 है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal