कोरोना अपडेट 30-09-2020 जाने किन क्षेत्रो से मिले 101 कोरोना पॉजिटिव

कोरोना अपडेट 30-09-2020 जाने किन क्षेत्रो से मिले 101 कोरोना पॉजिटिव 

सितंबर माह में अब तक 2022 पॉजिटिव मिल चुके है 

 
कोरोना अपडेट 30-09-2020 जाने किन क्षेत्रो से मिले 101 कोरोना पॉजिटिव

अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 4486   

उदयपुर 1 अक्टूबर 2020। जिले में कोरोना ने सितंबर माह में जमकर कर कहर बरपाया है। सितम्बर माह के अंत तक 2022 कोरोना पॉजिटिव मिले वहीँ पिछले दस दिनों में 1038 पॉजिटिव मिले है।  यानि पिछले दस दिनों में औसतन 103 मरीज़ प्रतिदिन मिल रहे है।  

कोरोना महामारी से पिछले दस दिनों में से 20 तारीख दिन में कुल 140 पॉजिटिव पाए गए थे, 21 तारीख को 105 पॉजिटिव पाए गए थे, 22 तारीख को 102 पॉजिटिव मिले थे, 23 तारीख को 113 पॉजिटिव मिले थे। 24 तारीख 103 मरीज़ मिले थे। 25 तारीख 85 मरीज़ कोरोना से संक्रमित मिले थे। जबकि 26 तारीख 103, 27 तारीख को 106 कोरोना पॉजिटिव मिले। 28 तारीख को 80 पॉजिटिव पाए गए। और परसो और कल 101-101 पॉजिटिव पाए गए थे।

कल बुधवार की रिपोर्ट में पाए गए 101 कोरोना पॉजिटिव में से शहरी क्षेत्र से 63 संक्रमित पाए गए जिनमे से 7 कोरोना वारियर्स, 22 क्लोज कांटेक्ट तथा 34 नए केस कोरोना पॉजिटिव मिले है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 38 संक्रमित पाए गए है जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स, 17 क्लोज कांटेक्ट और 20 नए केस कोरोना पॉजिटिव मिले है। इस प्रकार आज की रिपोर्ट में कुल 8 कोरोना वारियर्स, 39 क्लोज़ कांटेक्ट और 54 नए केस पाए गए।  

कल की रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए कोरोना वारियर्स में से महाराणा भूपाल चिकित्सालय के दो डॉक्टर, चार नर्सिंग स्टाफ, दो शिक्षक शामिल है 

इन क्षेत्रो से मिले क्लोज़ कांटेक्ट, तथा नए केस 
 

मीरा नगर भुवाणा, गणपति विहार, नवरतन काम्प्लेक्स, प्रेम नगर, जावर माइन्स, साइफन कॉलोनी, डायमंड अपार्टमेंट एकलिंगपुरा, वल्लभनगर, संजय कॉलोनी, बेदला, अशोकनगर, नाका बाजार जावर माइंस, कानोड़, सराड़ा, ऋषभदेव, तितरड़ी, देबारी, कुराबड़, भुवाणा, घासा, मटून, हिरणमगरी सेक्टर 11, बोहरा गणेश नगर, हिरणमगरी सेक्टर 3, नीमच माता स्कीम देवाली, न्यू केशव नगर, सेक्टर 14 गोवर्धन विलास, शक्ति नगर, फतेहपुरा, हिरणमगरी सेक्टर 5, पटेल सर्कल, ज्योति नगर हिरणमगरी सेक्टर 4, अमल का कांटा, आदर्श नगर यूनिवर्सिटी रोड, उत्तरी सुंदरवास, इंदिरा नगर, फारुख आज़म कॉलोनी मुल्ला तलाई, माली कॉलोनी टेकरी, झाड़ोल, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी प्रताप नगर, वकील कॉलोनी हिरणमगरी सेक्टर 11, मोती मगरी स्कीम, अम्बामाता, कुम्हारो का भट्टा, बप्पा रावल कॉलोनी हिरणमगरी सेक्टर 6, घंटाघर, माली कॉलोनी, सेक्टर 13 और सेक्टर 9 से संक्रमित पाए गए है।     

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 4486 हो गई है। जबकि 3921 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 199 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 515 है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal