कोरोना अपडेट 31-12-2020: आज 37 कोरोना पॉजिटिव मिले

कोरोना अपडेट 31-12-2020: आज 37 कोरोना पॉजिटिव मिले

साल के ख़त्म होते होते उदयपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 11328 तक पहुंची

 
कोरोना अपडेट 31-12-2020: आज 37 कोरोना पॉजिटिव मिले
आज की रिपोर्ट में 3 कोरोना वारियर्स, 13 क्लोज़ कांटेक्ट, 21 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

उदयपुर 31 दिसंबर 2020। साल के ख़त्म होते होते इस साल की सबसे बड़ी त्रासदी वैश्विक महामारी कोरोना का सफर लगातार जारी है। आज की रिपोर्ट में 37 पॉजिटिव पाए गए है। दिसंबर माह में अब तक 2101 पॉजिटिव मिल चुके है।  नवंबर माह तक 9237 संक्रमित मिल चुके थे। इस प्रकार इस साल 2020 में उदयपुर में कोरोना से 11328 संक्रमित हो चुके है।  वहीँ 111 लोगो की जान इस साल कोरोना लील गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की गुरुवार को 886 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 849 नेगेटिव और 37 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 37 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 20 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 2 कोरोना वारियर्स, 11 क्लोज कांटेक्ट तथा 7 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 17 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 1 कोरोना वारियर, 2 क्लोज कांटेक्ट तथा 14 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 3 कोरोना वारियर्स, 13 क्लोज कांटेक्ट तथा 21 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

रावत बुक स्टोर वाली गली कुमावतपुरा सूरजपोल, दक्षिण विस्तार योजना ओम बन्ना मंदिर के पास राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बलीचा, जीएमसीएच कैंपस हॉस्टल, ओएसिस टावर न्यू नवरतन काम्प्लेक्स भुवाणा, गांव बीकरणी कोटड़ा, होली चौक वार्ड न. 16 मावली, मावली पुलिस थाना फतेहपुरा मावली, ट्रेज़र हाउस मनोहरपुरा बड़गांव, बड़गांव, भोपत खेड़ी बस स्टैंड मावली, देबारी, राठी एन्क्लेव नवरतन काम्प्लेक्स, ओगणा झाड़ोल, महाप्रज्ञा विहार शीतल मार्ग सेलिब्रेशन मॉल के पास भुवाणा, बाजार मोहल्ला बारापाल गिर्वा, रेलवे स्टेशन उमरड़ा, डागर सलूम्बर, रमेश अपार्टमेंट समता नगर बेदला, भटेवर खेरोदा भींडर, एमडीएस स्कूल के पीछे रूप नगर सेक्टर 3, गोविन्द नगर सेक्टर 13, ग्लोबल नर्सिंग स्ट्रीट के पीछे सेक्टर 5, जयश्री कॉलोनी बोहरा गणेश जी, सरस्वती नगर माली कॉलोनी, झीनीरेत की गली सूरजपोल, एकलिंग कॉलोनी सेक्टर 3, संगम नगर रूप सागर रोड, शास्त्री नगर सेक्टर 3, जैन मंदिर के पास सेक्टर 4, लेकसिटी रेज़ीडेंसी शोभागपुरा, कोठारी भवन भूपालपुरा, दूधिया गणेश जी मुल्ला तलाई, आरएचबी कॉलोनी सेक्टर 4, पल्टन मस्जिद के सामने चेतक सर्कल से संक्रमित पाए गए। 

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 11328 हो गई है। जबकि 10785 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 239 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 432 है। वहीँ 111 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal