कोरोना अपडेट 31-3-2021: कोरोना ने लगाया साल का पहला शतक, आज 112 पॉजिटिव मिले

कोरोना अपडेट 31-3-2021: कोरोना ने लगाया साल का पहला शतक, आज 112 पॉजिटिव मिले

7 कोरोना वारियर्स, 31 क्लोज कांटेक्ट, 74 नए केस

 
कोरोना अपडेट 31-3-2021: कोरोना ने लगाया साल का पहला शतक, आज 112 पॉजिटिव मिले

कुल संक्रमितों की संख्या 13292 

उदयपुर 31 मार्च 2021। जिले में कोरोना ने पहला शतक जड़ दिया। आज जिले में कोरोना ने कहर बरपाते हुए कुल 112 पॉजिटिव सामने आ गए। इसी के साथ मार्च माह में आंकड़ा 1299 हो गया है। बता दे की आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत 5.28 है जबकि कल बढ़कर 8.58% हो गया था और परसो 6.87% था।   

फ़रवरी माह की 28 तारीख तक 11993 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की बुधवार 31 मार्च को 2123 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 2011 नेगेटिव और 112 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 112 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 63 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 5 कोरोना वारियर्स, 18 क्लोज कांटेक्ट तथा 40  नए केस संक्रमित पाए गए है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 49 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे में 2 कोरोना वारियर्स, 13 क्लोज कांटेक्ट तथा 34 नए केस पॉजिटिव मिले है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 7 कोरोना वारियर्स, 31 क्लोज कांटेक्ट, 74 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

यूएन अपार्टमेंट टाटा वर्क शॉप देवाली, गणपति विहार पानेरियों की मादड़ी, दिव्य ज्योति अपार्टमेंट न्यू भूपालपुरा, जेपी नगर सेक्टर 8, रामजी मंदिर के पास सलूम्बर, महावीर कॉलोनी बेदला रोड, वर्धमान नगर सेक्टर 12, धूनी माता डबोक मावली, कुमकुम अपार्टमेंट्स भुवाणा, शिव कॉलोनी पुलिस चौकी के पास बड़गांव, सूर्या नगर तितरड़ी, लखावली मानपुरा, पुराना बस स्टैंड के पास झाड़ोल, जावर माइंस अशोक नगर, डबोक एयरपोर्ट के सामने काका होटल के पास, न्यू नवरतन सेलिब्रेशन गार्डन के पास, डाकण कोटड़ा गिर्वा, नारायण सेवा संस्थान बड़ी, झामर कोटड़ा गिर्वा, रॉयल रोज़ अपार्टमेंट नवरतन काम्प्लेक्स के पास, माधव कॉलोनी कालका माता रोड, गोकुल विलेज तितरड़ी, सारंगपुरा कानोड़, गाँधी चौक सलूम्बर, बीएसएनएल कॉलोनी सेक्टर 5, मेसुत गली वाना, जसोदा सिहर भुवाणा, कुम्हारो का मोहल्ला भभराना सलूम्बर, मोली सलूम्बर, कपूरवतो का बाड़ा सलूम्बर, न्यू शिव कॉलोनी रामपुरा, सुखेर पुलिस थाना, टेक्नोक्रेट सोसायटी बेदला रोड, चारभुजा मंदिर के पास चिकलवास, वल्लभनगर जिंक काम्प्लेक्स देबारी, घोटी गांव वल्लभनगर, हिंदुस्तान ज़िंक क्वार्टर के पास जावर माइंस, ननकी भंडार के पास प्राइमरी स्कूल बेदला, जावर माइंस उदयपुर, यादव मोहल्ला भींडर, तरपाल गोगुन्दा, बलीचा उदयपुर, जगत कुराबड़, सरकारी स्कूल के पास भुवाणा, सुभाष नगर रोड न. 4, श्रीनाथ नगर सेक्टर 9, भोईवाडा गुंदिया भेरूजी, जवाहर नगर उदयपुर, भोपा मगरी सेक्टर 3, खारोल कॉलोनी फतेहपुरा, सुभाष नगर पीजी बॉयज हॉस्टल देवाली, विद्या भवन, डांगियो की पंचोली, अम्बामाता उदयपुर, अरावली हॉस्पिटल मुल्ला तलाई, मोती मगरी स्कीम यूआईटी सर्कल के पास, न्यू भूपालपुरा, खेड़ा सर्कल सेक्टर 14, ऑर्बिट अपार्टमेंट न्यू भूपालपुरा, महावीर विद्या मंदिर स्कूल के पास सेक्टर 13, चित्रकूट नगर भुवाणा, सागर कॉलोनी कालका माता रोड, सवीना उदयपुर, उमंग वाटिका स्ट्रीट शक्ति नगर, स्कूल के पास पानेरियों की मादड़ी, पैनासोनिक शोरूम के पास सेक्टर 3, कालका हेल्थ क्लब के पास सेक्टर 3, सी ब्लॉक शिव मंदिर के पास सेक्टर 9, विकास हॉस्पिटल के पास सेक्टर 3, सुभाष नगर बीएन कॉलेज रोड, बोहरा गणेश जी मंदिर के पीछे उदयपुर, माछला मगरा सेक्टर 11, शांति नगर सवीना सेक्टर 9, समता नगर सेक्टर 3, हिरणमगरी सेक्टर 11, खारोल कॉलोनी फतेहपुरा, A ब्लॉक सेक्टर 14, गाँधी नगर मुल्ला तलाई, अम्बामाता उदयपुर, दुर्गा कॉलोनी नीमच खेड़ा, ग्रामीण बैंक स्ट्रीट सवीना, गायत्री नगर हिरणमगरी सेक्टर 5, लेक गार्डन सोसायटी गोवर्धन सागर, विनायक नगर बोहरा गणेश जी, स्वस्तिक काम्प्लेक्स होटल क्यू के सामने पुला, अर्चि पेरेडाइज़ शोभागपुरा, गाँधी नगर हरिजन बस्ती, सयोजन अपार्टमेन्ट भुवाणा, हनुमान नगर मनवा खेड़ा, अम्बाव गढ़ एसबीआई गेस्ट हाउस के पास, कुटुंब अपार्टमेंट मधुबन, डी ब्लॉक सेक्टर 14, आदर्श कॉलोनी पुला उदयपुर से संक्रमित पाए गए है।  


इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 13292 हो गई है। जबकि 12431 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 513 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 731 है। जबकि तीन मौतों के साथ कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा 131 हो गया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal