कोरोना Update 3-9-2020: 30 कोरोना पॉजिटिव मिले

कोरोना Update 3-9-2020: 30 कोरोना पॉजिटिव मिले 

कुल पॉजिटिव की संख्या 2918 

 
कोरोना Update 3-9-2020: 30 कोरोना पॉजिटिव मिले
17 नए केस कोरोना पॉजिटिव एवं 11 क्लोज़ कांटेक्ट, 2 कोरोना वारियर्स पॉजिटिव पाए गए

उदयपुर 4 सितंबर 2020। उदयपुर में कोरोना का कहर जारी है। 3 सितंबर गुरुवार को 30 पॉजिटिव पाए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि बुधवार को जिले के व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 30 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

गुरुवार को जिले में मिली रिपोर्ट में 30 पॉजिटिव पाए गए थे । जिनमे से 17 नए केस कोरोना पॉजिटिव एवं 11 क्लोज़ कांटेक्ट, 2 कोरोना वारियर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 

17 नए केस सामने आये थे जिनमे से 1 भुवाणा सामुदायिक केंद्र के पास से, 1 बड़ी पीपली गणेश नगर पहाड़ा से, 1 ईएसआई हॉस्पिटल से, 1 केशव नगर से, 1 अशोक नगर से, 1 सेक्टर 14 गोवर्धन विलास से, 2 शोभागपुरा से, 2 राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर 14 से, 1 सेक्टर 13 ग्रीन पार्क के पास से, 1 मेनारिया गेस्ट हाउस के पास से, 2 हवा मगरी से, 2 एमपी कॉलोनी से पॉजिटिव  पाए गए है।
    
वहीँ 11 क्लोज कांटेक्ट केस पाए गए है जिनमे से 1 पीएफ कॉलोनी चित्रकूट नगर से, 1 मादड़ी से, 1 न्यू ट्रेक रोड हिरणमगरी सेक्टर 3 से, 1 आज़ाद चौक बेदला से, 1 कुम्हारो का भट्टा से, 1 रूप सागर रोड केशव नगर से, 1 भट्ट जी की बाड़ी से, 1 मोती मगरी स्कीम से, 1 स्वराज नगर माछला मगरा से, 1 शांति निकेतन बेदला बड़गांव से, 1 काली भीत कानोड़ से पॉजिटिव पाए गए है। 

2 कोरोना वारियर्स भी पॉजिटिव पाए गए है जिनमे से 1 डॉक्टर तथा 1 नर्सिंग स्टाफ महाराणा भूपाल जनरल हॉस्पिटल से कोरोना संक्रमित पाए गए है।   

इस प्रकार कुल कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 2918 हो गई है।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  WhatsApp |  Telegram |  Signal