कोरोना अपडेट 4-10-2020: आज फिर फूटा कोरोना बम, 158 पॉजिटिव मिले


कोरोना अपडेट 4-10-2020: आज फिर फूटा कोरोना बम, 158 पॉजिटिव मिले

जाने किन क्षेत्रो से पाए गए कोरोना पॉजिटिव

 
कोरोना अपडेट 4-10-2020: आज फिर फूटा कोरोना बम, 158 पॉजिटिव मिले

कुल पॉजिटिव की संख्या 4926 

उदयपुर 4 अक्टूबर 2020। आईपीएल के सुपर सन्डे में जहाँ शारजाह में रन बरस रहे है, वहीँ उदयपुर जिले में आज कोरोना कहर बरसा रहा है। सितंबर माह से जारी कोरोना का कहर अक्टूबर माह में भी जारी है। कोरोना महामारी से अकेले सितंबर माह में ही लगभग साढ़े तीन हज़ार केस पाए गए थे।  अगस्त माह के अंत तक यह आंकड़ा 1304 था जो सितंबर माह के ख़त्म होते होते 4486 तक जा पहुंचा। जबकि अक्टूबर माह में चार दिनों में 440 पॉजिटिव मिल गए है।   

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज रविवार को 1278 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 1120 नेगेटिव है और 158 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।  

आज की रिपोर्ट में पाए गए 89 कोरोना पॉजिटिव में से शहरी क्षेत्र से 126 संक्रमित पाए गए जिनमे से 8 कोरोना वारियर्स, 35 क्लोज कांटेक्ट तथा 83 नए केस पॉजिटिव मिले है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 32 संक्रमित पाए गए है जिनमे से 2 कोरोना वारियर्स , 6 क्लोज कांटेक्ट और 24 नए केस कोरोना पॉजिटिव मिले है। इस प्रकार आज की रिपोर्ट में कुल 10 कोरोना वारियर्स, 41 क्लोज़ कांटेक्ट और 107 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए।  

जाने किन क्षेत्रो से पाए गए कोरोना पॉजिटिव 

विक्रमादित्य नगर प्रताप नगर, अम्बामाता,  महाजनो का चौक बेदला, लवली एस्टेट केशव नगर, प्लैटिनम स्क्वायर आरके सर्कल, पारस कॉलोनी, उत्तरी सुंदरवास, आनंद नगर यूनिवर्सिटी रोड, गोकुल नगर, बोहरा गणेश जी, गणेश नगर यूनिवर्सिटी रोड, चाणक्यपुरी हिरणमगरी सेक्टर 4, शिव कॉलोनी प्रतापनगर, भैरव कॉलोनी ऋषभदेव, प्रेम नगर जावर माइंस, बापू बाजार, ट्रांसपोर्ट नगर, जनक पूरी, मनोहर पूरा बड़गांव, तुलसी नगर हिरणमगरी सेक्टर 5,  नागदा बाजार सलूम्बर, वर्धमान कॉलोनी भुवाणा, सुथारवाड़ा बेड़वास, वैशाली नगर, देबारी, रेलवे ट्रेनिंग सेंटर सुखाड़िया सर्कल, नैला गांव सेक्टर 14, कानपुर मादड़ी, TB हॉस्पिटल बड़ी, J- ब्लॉक सेक्टर 14, स्वामी नगर टेकरी, सुथारवाड़ा दंडपोल,कृष्णपुरा, सरदारपुरा, नवरत्न काम्प्लेक्स, मयूर वन कॉलोनी हिरणमगरी, बाठेड़ा खुर्द वल्लभनगर, वसंत विहार कॉलोनी, लक्ष्मी नगर सेक्टर 8, ज़िंक पार्क मोती मगरी, नवकार काम्प्लेक्स मनवा खेड़ा, आदर्श नगर यूनिवर्सिटी रोड, मुस्लिम मार्ग भींडर, श्रीजी विहार विद्या नगर हिरणमगरी, होटल रेडिसन अशोक नगर, सनवाड़ मावली, संतोष नगर गारियावास, नेहरू बाजार, नागदा मोहल्ला झाड़ोल, सिटी स्टेशन रोड, पटेल सर्कल, RHB कॉलोनी सेक्टर 14, टैगोर नगर सेक्टर 4, गाँधी नगर मुल्ला तलाई, खारोल कॉलोनी फ़तेहपूरा, भूपालपुरा, अरावली हाइट्स पुला, वकील कॉलोनी सवीना, साँची एन्क्लेव भुवाणा, प्रभात नगर सेक्टर 5, तुलसी नगर भुवाणा, संयोग अपार्टमेंट भुवाणा, शक्ति नगर, इंफिनिटी सिल्वर भुवाणा, पोरवाल स्ट्रीट सिंधी बाजार, होली चौक सुखेर, सेक्टर 4 हिरणमगरी, प्रयास अपार्टमेंट भुवाणा, पीपली चौक बड़गांव, आशीर्वाद नगर, केशव नगर, मकवास बड़गांव,  ब्रह्मपुरी सूरजपोल, गायत्री नगर सेक्टर 5, कोलीवाड़ा सूरजपोल, B-ब्लॉक सेक्टर 9, रामगिरि बड़गांव, हिरणमगरी सेक्टर 3, रावजी की हाटा, पाश्र्वनाथ कॉलोनी सवीना, मुर्शिद नगर सवीना, झालामण्ड कॉलोनी तितरड़ी, भोईवाड़ा,  संजय कॉलोनी राता खेत मुल्ला तलाई, रामपुरा चौराहा, J-ब्लॉक सेक्टर 14, पीकॉक हिल्स तितरड़ी, हवा मगरी, कान नगर सेक्टर 8, गमेती मोहल्ला प्रतापनगर से पॉजिटिव पाए गए। 

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 4926 हो गई है। जबकि 4310 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 202 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 566 है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags