कोरोना अपडेट 4-11-2020: आज 45 पॉजिटिव मिले


कोरोना अपडेट 4-11-2020: आज 45 पॉजिटिव मिले

2 कोरोना वौरियर्स, 16 क्लोज़ कांटेक्ट, 27 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 
कोरोना अपडेट 4-11-2020: आज 45 पॉजिटिव मिले
कुल पॉजिटिव की संख्या 7003

उदयपुर 4 नवंबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का कहर लगातार जारी है । आज की रिपोर्ट में 45 पॉजिटिव पाए गए है। नवंबर माह के चार दिन में 178 मरीज़ मिले है। जबकि अक्टूबर माह 2389 पॉजिटिव मिल चुके थे।   

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की बुधवार को 632 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 587 नेगेटिव और 45 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 45 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 28 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 2 कोरोना वारियर्स, 12 क्लोज कांटेक्ट तथा 14  नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 17 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 4 क्लोज कांटेक्ट तथा 13 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 2 कोरोना वौरियर्स, 16 क्लोज कांटेक्ट तथा 27 नए केस संक्रमित पाए गए है ।

इन क्षेत्रो से पाए गए कोरोना पॉजिटिव

हिरणमगरी सेक्टर 5 , आदर्श कॉलोनी तितरड़ी, पंचायत समिति रोड कोटड़ा, बंजारिया खेरवाड़ा, अमृत नगर बेदला, शोपुरा रुण्डेड़ा भींडर , कलाल मोहल्ला चावंड सराड़ा, राजकमल अपार्टमेंट बेदला बड़गांव, खानपुर कॉलोनी भूपालपुरा, मोर भवन फतेहनगर, राजकमल होटल के पीछे गोल्ड लीफ विलास भुवाणा, ज्योति स्कूल के पास भुवाणा, रामेश्वरम अपार्टमेन्ट मनवा खेड़ा, रातड़िया फार्म, लखावली रोड बेदला, जावर माइंस सराड़ा, डिफेन्स कॉलोनी भूपालपुरा, चूड़ियों की शॉप चांदपोल बाहर, हनुमान मंदिर के पास सहेली नगर, गुलशन नगर रामपुरा, कोलबा उदयपुर, एमबीजीएच उदयपुर, रीको हाउसिंग कॉलोनी उदय बिहार मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया, रॉयल राज विलास के सामने शोभागपुरा, श्रीनगर कॉलोनी रामपुरा, अलोक स्कूल के पास सेक्टर 11, प्रेम नगर नागदा रेस्टोरेंट स्ट्रीट केशव नगर, कालाजी गोराजी, मुर्शिद नगर सेक्टर 12, महिला थाना के सामने चित्रकूट नगर, ओसवाल नगर सुंदरवास, अम्बे नगर शक्ति पार्क सेक्टर 14, रूप नगर सेक्टर 3, गायत्री मार्ग अमल का कांटा, करजली हाउस मोती चोहट्टा, हिरणमगरी सेक्टर 11, टाटा रेस्त्रो के पास टेकरी पुलिस लाइन, सेटेलाइट हॉस्पिटल के पीछे अम्बामाता स्कीम से पॉजिटिव मिले है। 

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 7003 हो गई है। जबकि 6602 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 239 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 327 है।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal