कोरोना अपडेट 4-6-2021, 3517 नेगेटिव, 37 पॉजिटिव मिले, संक्रमितों की दर 1%

कोरोना अपडेट 4-6-2021, 3517 नेगेटिव, 37 पॉजिटिव मिले, संक्रमितों की दर 1% 

1 कोरोना वारियर्स, 10 क्लोज कांटेक्ट, प्रवासी तथा 25 नए केस संक्रमित गए है

 
corona

कुल संक्रमितों की संख्या 55841

उदयपुर 3 जून 2021। जिले में आज मोडिफाइड लॉकडाउन के दुसरे दिन कोरोना के 37 पॉजिटिव मिले। अब तक जिले में इस महामारी के शिकार संक्रमितों का आंकड़ा देखते देखते 55 हजार के पार पहुँच गया है। सैंपलिंग के मुकाबले संक्रमितों का प्रतिशत घटकर  1.04% रह गया है जबकि कल 1.76% और परसो 3.35% था।   

पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना का क़हर कम हुआ है। अप्रैल माह में ही आंकड़ा लगभग पूरे साल के आंकड़े से डेढ़ गुणा था। अप्रैल माह में 21448 संक्रमित तथा मई माह 20843 मरीज़ संक्रमित पाए गए थे यानि औसतन 693 प्रतिदिन जबकि 31 मार्च 2021 तक 13292 मरीज़ पाए गए थे।। वहीँ जून माह के चार दिन में 258 कोरोना पॉजिटिव मिले है। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की गुरुवार को 3554 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 3517 नेगेटिव और 37 कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 37 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 26 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स, 6 क्लोज कांटेक्ट तथा 19 नए केस संक्रमित पाए गए है। ग्रामीण क्षेत्र से 11 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे में 4 क्लोज कांटेक्ट, 1 प्रवासी तथा 6 नए केस पॉज़िटिव मिले है। इस तरह आज कुल 37 कोरोना पॉजिटिव में से 1 कोरोना वारियर्स, 10 क्लोज कांटेक्ट, प्रवासी तथा 25 नए केस संक्रमित गए है।  

इन क्षेत्रो से पाए गए कोरोना संक्रमित 

कृष्णा विहार न्यू विद्या नगर उदयपुर, आवरी माता कॉलोनी रेती स्टैंड उदयपुर, कृष्णा विहार प्रतापनगर उदयपुर, E.S.I.C हॉस्पिटल चित्रकूट नगर उदयपुर, चुंगी नाका सेक्टर 14 उदयपुर, पानेरियों की मादड़ी उदयपुर, टीबी हॉस्पिटल बड़ी, मेनारिया गेस्ट हाउस के पास सेक्टर 5 उदयपुर, नाडोली खेड़ा मावली, बूझड़ा उदयपुर, यादव कॉलोनी अंबामाता, ब्रह्मपोल उदयपुर, मठ के पास भूपालपुरा, हरी दस जी की मगरी महादेव नगर, आरके पुरम गोकुल विलेज उदयपुर, वाटिका अपर्टमेंट के पास सेक्टर 4 उदयपुर, वीबीआरआई रोड अरिहंत अपार्टमेंट के पीछे उदयपुर, टोडा सलूम्बर, बरोदा जोशीपुरा सलूम्बर, बनोड़ा सलूम्बर, गली न. 1 सत्यम शिवम् सुंदरम टेकरी उदयपुर, राजस्थान अकादमी स्कूल के पास टेकरी उदयपुर, कलड़वास उदयपुर से पाए गए। 

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 55841 हो गई है। जबकि 53806 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 917 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 1350 है। जबकि 4 मौतों के साथ कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा 685 है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal