कोरोना अपडेट 5-10-2020: आज 47 पॉजिटिव मिले


कोरोना अपडेट 5-10-2020: आज 47 पॉजिटिव मिले

जाने किन क्षेत्रो से पाए गए कोरोना पॉजिटिव

 
कोरोना अपडेट 5-10-2020: आज 47 पॉजिटिव मिले

कुल पॉजिटिव की संख्या 4973  

उदयपुर 5 अक्टूबर 2020। कल 158 मिलने के बाद जिले में कोरोना से 47 पॉजिटिव पाए गए है। अक्टूबर माह के पहले पांच दिनों में 487 पॉजिटिव मिल गए है।   

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज सोमवार को 517 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 470 नेगेटिव है और 47 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।  

आज की रिपोर्ट में पाए गए 47 कोरोना पॉजिटिव में से शहरी क्षेत्र से 29 संक्रमित पाए गए जिनमे से 7 कोरोना वारियर्स, 9 क्लोज कांटेक्ट तथा 13 नए केस पॉजिटिव मिले है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 18 संक्रमित पाए गए है जिनमे से 2 कोरोना वारियर्स , 8 क्लोज कांटेक्ट और 8 नए केस कोरोना पॉजिटिव मिले है। इस प्रकार आज की रिपोर्ट में कुल 9 कोरोना वारियर्स, 17 क्लोज़ कांटेक्ट और 21 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए।  

जाने किन क्षेत्रो से पाए गए कोरोना पॉजिटिव 

जगदीश चौक सिटी पैलेस के पास से, बॉयज हॉस्टल आरएनटी मेडिकल कॉलेज से , चित्रकूट नगर भुवाणा से, महावीर नगर ऋषभदेव से, शाह भवन ऋषभदेव से, लियो की गुडा बड़गांव से, तिलका बेकरिया से, कुम्हारवाड़ा ऋषभदेव से, पगलिया जी का रोड ऋषभदेव से, नया गांव खेरवाड़ा से, विवेकानंद चौराहा खेरवाड़ा से, बदला हाइवे खेरवाड़ा से, धनश्री वाटिका भुवाणा से, दुर्गा कॉलोनी देवाली से, कृपा कॉलोनी गायरियावास से, भूपालपुरा से, पीपली चौक रामपुरा चौराहा से, रेलवे ट्रेनिंग सेण्टर सुखाड़िया सर्कल से, शिव नगर सेक्टर 11 हिरणमगरी से, रघुनाथ पूरा प्रतापनगर से, 100फिट सेक्टर 14 से, आई ब्लॉक सेक्टर 14 से, कार्तिकेय सोसायटी पानेरियों की मादड़ी से, C ब्लॉक हिरणमगरी सेक्टर 14 से, गढ़ मगरी शोभागपुरा से, लक्ष्मण वाटिका न्यू भूपालपुरा से, धाऊ जी की बावड़ी प्रतापनगर से, सूर्य नगर तितरड़ी से, सर्वऋतु विलास गुलाब बाग़ से, सुथारवाड़ा अश्विनी बाजार से, लक्ष्मी मार्ग अमल का कांटा से पॉजिटिव पाए गए। 


इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 4973 हो गई है। जबकि 4495 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 178 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 428 है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags