कोरोना अपडेट 5-11-2020: आज 39 पॉजिटिव मिले

कोरोना अपडेट 5-11-2020: आज 39 पॉजिटिव मिले

5 कोरोना वौरियर्स, 9 क्लोज़ कांटेक्ट, 25 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 
कोरोना अपडेट 5-11-2020: आज 39 पॉजिटिव मिले
कुल पॉजिटिव की संख्या 7042

उदयपुर 5 नवंबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का कहर लगातार जारी है । आज की रिपोर्ट में 39 पॉजिटिव पाए गए है। नवंबर माह के पांच दिन में 217 मरीज़ मिले है। जबकि अक्टूबर माह 2389 पॉजिटिव मिल चुके थे।   

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की गुरुवार को 546 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 507 नेगेटिव और 39  कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 39 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 28 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 4 कोरोना वारियर्स, 9 क्लोज कांटेक्ट तथा 15   नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 11 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स तथा 10 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 4 कोरोना वौरियर्स, 9 क्लोज कांटेक्ट तथा 25 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो से पाए गए कोरोना पॉजिटिव

आर्ची पेरेडाइज़ शोभागपुरा, अभय बाग सरदारपुरा, मीरा नगर E ब्लॉक, बॉयज नर्सिंग हॉस्टल जीएमसीएच, फ़ूड क्राफ्ट इंस्टिट्यूट के पास हिरणमगरी सेक्टर 14, B ब्लॉक हाउसिंग बोर्ड बलीचा, कल्याणपुरा ऋषभदेव, पंचरत्न काम्प्लेक्स बेदला, ब्राह्मणो की हुंदर मदार, गायत्री नगर बड़गांव, महाराज की खेड़ी, दक्षिण विस्तार बलीचा, प्रकाश नगर खेरवाड़ा, गुप्तेश्वर रोड तितरड़ी, B ब्लॉक सवीना सेक्टर 9, होटल कृष्णा लेड्स गुलाब बाग़, पीपली चौक रामपुरा चौराहा, N रोड भूपालपुरा, भावना अपार्टमेंट अशोक नगर, महावीर मेडिकल पुलिस लाइन, अमल का कांटा, सरदार पटेल नगर सेक्टर 11, पटेल सर्किल, बाड़ू जी का दरवाज़ा जगदीश चौक, नाग मार्ग चांदपोल, हीरा बाग यूनिवर्सिटी रोड, सुखाड़िया नगर यूनिवर्सिटी रोड, भूपालपुरा, उत्तरी आयड़, कैपिटल टावर सीए सर्किल सेक्टर 14, हिरणमगरी सेक्टर 11, संस्कार अपार्टमेंट नवरत्न काम्प्लेक्स, बिलख तहसील ऋषभदेव, गोविन्द नगर सेक्टर 13, मीनाक्षी काम्प्लेक्स  सेक्टर 14 से पॉजिटिव मिले है। 

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 7042 हो गई है। जबकि 6632 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 242 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 335 है।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal