कोरोना अपडेट 6-12-2020: आज 91 कोरोना पॉजिटिव मिले

कोरोना अपडेट 6-12-2020: आज 91 कोरोना पॉजिटिव मिले

10 कोरोना वारियर्स, 29 क्लोज़ कांटेक्ट, 2 प्रवासी, 50 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 
कोरोना अपडेट 6-12-2020: आज 91 कोरोना पॉजिटिव मिले
कुल पॉजिटिव की संख्या 9822     

उदयपुर 6 दिसंबर 2020। उदयपुर मे कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है। आज की रिपोर्ट में 91 पॉजिटिव पाए गए है। दिसंबर माह के छह दिनों में 585   पॉजिटिव मिल चुके है।  नवंबर माह 9237 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की रविवार को 1342  व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 1251 नेगेटिव और 91 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 91 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 37 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 5 कोरोना वारियर्स, 13 क्लोज कांटेक्ट तथा 19  नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 54 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 5 कोरोना वारियर्स, 16 क्लोज कांटेक्ट, 2 प्रवासी तथा 31 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 10 कोरोना वारियर्स, 29 क्लोज कांटेक्ट, 2 प्रवासी तथा 50 नए केस संक्रमित पाए गए है। 

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

लदानी मावली, छानी खेरवाड़ा, गोरेला सीसारमा, स्वस्तिक कॉलोनी खेरवाड़ा, ठाकर देवडा गोगुन्दा, मंगलमूर्ति रेज़ीडेंसी नवरतन काम्प्लेक्स, गोकुल नगर बोहरा गणेश जी, पीजी हॉस्टल GMCH, अंतरिक्ष अपार्टमेंट सेक्टर 11, एमबी हॉस्पिटल, द्वारका रोड भिंडर, आयरन इंडस्ट्री के सामने भिंडर, श्री ज्वेलर्स के पास फतेहनगर, महावीर कॉलोनी खेरवाड़ा, भांडा खेरवाड़ा, नया गांव खेरवाड़ा, तहसील रोड खेरवाड़ा, गणेश कॉलोनी खेरवाड़ा, कादर नप्पा गांव केसरिया जी, थाना खेरवाड़ा, सब सेंटर बरवाड़ा गोगुन्दा, बेदला बड़गांव, संस्कार नवरतन काम्प्लेक्स भुवाणा, भीलो का गुडा अम्बेरी, क्वैरेन्टाइन कॉटेज जावर माइंस, कागदर भाटिया ऋषभदेव, शांति प्लाजा फतहनगर मावली, खारवाडो का मोहल्ला सलूम्बर, नाहर मगरा मावली, सेलिब्रेशन मॉल के पीछे भुवाणा, हनुमान मंदिर के पास सेक्टर 6, अशोक नगर जावर माइंस, देवगांव सलूम्बर, ढेलाणा ऋषभदेव, नार्थ एवेन्यू कॉलोनी भुवाणा, लवकुश नगर तितरड़ी, जिंक कॉलोनी झरनो की सराय देबारी, चन्देसरा मावली, डागलियो की मगरी भुवाणा, बापना मोहल्ला सनवाड़, पटेल स्टेडियम के सामने फतेहनगर, रेलवे स्टेशन के पीछे फतेहनगर,  बापना मोहल्ला फतेहनगर, पद्मिनी विहार प्रतापनगर, प्रातःकाल ऑफिस के पीछे सूरजपोल, विनायक नगर सेक्टर 4, न्यू महावीर नगर सेक्टर  4, नाकोड़ा पुरम प्रतापनगर, स्वामी नगर भुवाणा, झीणीरेत चौक सूरजपोल, शांति नगर सेक्टर 5, वर्धमान अपार्टमेंट भूपालपुरा, रोड न. 7 अशोक नगर, खेरपुरा सुंदरवास, हरिदास जी की मगरी अम्बामाता, लेक गार्डन अपार्टमेंट सेक्टर 14, पुरोहितों की मादड़ी  MIA रोड, हनुमान मंदिर 100फिट सेक्टर 4, श्री राम मार्ग रूप सागर रोड, सरकारी अस्पताल के सामने नेला रोड, कृष्णा नगर टेकरी, रोशन कॉलोनी सेक्टर 12, बीड़ा भीम कॉलोनी सेक्टर 3, शाही काम्प्लेक्स सेक्टर 11, आर्ची अपार्टमेंट सेक्टर 14, अम्बिका हॉउस सेक्टर 14, आंबेडकर कॉलोनी ओटीसी स्कीम अम्बामाता, अमृत वाटिका सुभाष नगर,  शोभागपुरा सर्कल, गायत्री नगर सेक्टर 5 से संक्रमित पाए गए है।  

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 9822 हो गई है। जबकि 9095 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 436  मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 623 है। वहीँ 104 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal