कोरोना अपडेट 6-4-2021: कोरोना का महाविस्फोट, आज 367 पॉजिटिव मिले


कोरोना अपडेट 6-4-2021: कोरोना का महाविस्फोट, आज 367 पॉजिटिव मिले

14 कोरोना वारियर्स, 156 क्लोज कांटेक्ट, 197 नए केस

 
कोरोना अपडेट 6-4-2021: कोरोना का महाविस्फोट, आज 367 पॉजिटिव मिले

कुल संक्रमितों की संख्या 14381

उदयपुर 6 अप्रैल 2021। जिले में आज कोरोना का महाविस्फोट हुआ है।  आज पहली बार एक साथ इतने पॉजिटिव पाए गए है।  लगातार छह दिन तक शतक मारने वाला कोरोना ने सीधा ट्रिपल शतक मार दिया।  यह स्थिति तब है जब नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है , स्कूल, जिम, स्विमिंग पूल इत्यादि पर रोक है। उसके बाद भी कोरोना का तांडव जारी है। आज जिले में कोरोना के कुल 367 पॉजिटिव पाए गए जो की सर्वाधिक है। इसी के साथ अप्रैल माह की छह दिन में ही आंकड़ा 1089 हो गया है। बता दे की आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत बढ़कर 13.40% हो गया जबकि कल 11% और परसो 5.52% था।     

मार्च माह की 31 तारीख तक 13292 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की मंगलवार 6 अप्रैल को 2738 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 2371 नेगेटिव और 367 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 367 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 258 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 10 कोरोना वारियर्स, 102 क्लोज कांटेक्ट तथा 146 नए केस संक्रमित पाए गए है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 109 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे में 4 कोरोना वारियर्स, 54 क्लोज कांटेक्ट तथा 51 नए केस पॉजिटिव मिले है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 14 कोरोना वारियर्स, 156 क्लोज कांटेक्ट,तथा 197 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

अक्षांश अपार्टमेंट प्रतापनगर, A ब्लॉक सज्जन नगर, लक्ष्मण मार्ग, बोहरवाड़ी हाथीपोल, सरेरा खेरवाड़ा, पंचायत समिति खेरवाड़ा, पद्मावती काम्प्लेक्स भुवाणा, न्यू पीजी हॉस्टल GMCH,  आदेश्वर कॉलोनी बड़ी, नाकोड़ा नगर धाऊ जी की बाड़ी, रिद्धि सिद्धि पार्क नवरतन काम्प्लेक्स के पास, मदार बड़गांव, आशीर्वाद नगर तितरड़ी, बेड़िया मावली, एसबीआई के पास भुवाणा, मदार बड़गांव, कुम्भा नगर तितरड़ी, नाई गिर्वा, आडावली खेरवाड़ा, स्वस्तिक कॉलोनी खेरवाड़ा, छानि खेरवाड़ा, शिव सिंह जी खेड़ा मावली, कानोड़ भींडर, सुथार मोहल्ला सेमारी, प्रतापपुरा जावर माइंस, सेलिब्रशन रेज़ीडेंसी भुवाणा, लियो का गुडा बड़ी, पुलिस चौकी के पास भूपालपुरा, भोमलवास मावली, जिंक कॉलोनी देबारी, संगम नगर भुवाणा, सेवा मंदिर के पास फतेहपुरा, जनकपुरी कॉलोनी चिकलवास, परसाद सराड़ा, लक्ष्मी नगर टेकरी, लखावली बेदला, सैफी मोहल्ला सलूम्बर, इंद्रा कॉलोनी सलूम्बर, समावत वाडा भभराना, कुम्हारो का मोहल्ला भभराना, मनीष विहार कॉलोनी शोभागपुरा, चिंतामणि मार्ग राव जी का हाटा, तुलसी नगर टेकरी, संगम नगर रूप सागर रोड, RHB कॉलोनी सेक्टर 14, कालाजी गोराजी उदयपुर, अशोक विहार सेक्टर 3, संजय गाँधी नगर सेक्टर 8, वर्धमान नगर सेक्टर 3, यूको बैंक के सामने सेक्टर 14, न्यू विद्या नगर सेक्टर 3, गायत्री नगर सेक्टर 5, आलोक स्कूल के पीछे सेक्टर 11, MIA रोड न. 3 मादड़ी, RHB कॉलोनी सेक्टर 9, श्रीनाथ मार्ग मुखर्जी चौक, चमनपुरा हाथीपोल, पानेरियों की मादड़ी सेक्टर 6, लोयरा बड़गांव, वयस्क नगर सेक्टर 3, पुरोहितों की मादड़ी रोड न. 4, चरक छात्रावास के पास अम्बामाता, नेला रोड सेक्टर 14, आनंद विहार रोड न. 3 टेकरी, मनवा खेड़ा सेक्टर 5, प्रताप कॉलोनी सेक्टर 14, सिद्धार्थ काम्प्लेक्स सेक्टर 5, RHB कॉलोनी सेक्टर 4, जिंक पार्क मोती मगरी, अभिनंदन काम्प्लेक्स केशव नगर, धाबाई जी की बाड़ी पुला, कार्तिकेय सोसायटी टेकरी रोड, विद्या निकेतन के पास देवाली, मंगलम काम्प्लेक्स के पास शोभागपुरा, कोठारियों की गली घंटाघर, गणेश घाटी घंटाघर, महाजनो की गली गवरी चौक भुवाणा, हनुमान गली टेकरी, न्यू भूपालपुरा उदयपुर, केलर विला के सामने हरिदास जी की मगरी उदयपुर से संक्रमित पाए गए है।  

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 14381 हो गई है। जबकि 12758 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 1138 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 1490 है। जबकि एक मौत के साथ कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा 133 हो गया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal