कोरोना Update 7-8-2020: आज शाम तक 47 पॉजिटिव मिले

कोरोना Update 7-8-2020: आज शाम तक 47 पॉजिटिव मिले

अब तक जिले में 16 की मौत, कुल पॉजिटिव की संख्या 1565 
 
कोरोना Update 7-8-2020: आज शाम तक 47 पॉजिटिव मिले
175 ठीक हो चुके है, 1146 डिस्चार्ज हो चुके है, कुल एक्टिव केस 373 
 

उदयपुर 7 अगस्त 2020: उदयपुर में कोरोना का सितम जारी है। अगस्त माह के सात दिन में ही 261 केस सामने आ गए है। घातक साबित हो रहे कोरोना से  अब तक 16 मौत की हो गई थी वही आज शाम तक 47 पॉजिटिव और पाए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि शुक्रवार तक जिले के 991 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 944 व्यक्ति नेगेटिव है और 47 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज शुक्रवार शाम तक जिले में मिली रिपोर्ट में 47 पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे से 37 क्लोज़ कांटेक्ट तथा 6 नए केस, 3 कोरोना वारियर्स तथा 1 प्रवासी  पॉजिटिव पाए गए है। 

37 क्लोज कांटेक्ट में से 11 ऋषभदेव से, 3 सर्वऋतु विलास से, 2 सज्जन मनगर मुल्लातलाई से, 1 गली तलाई बड़गांव से, 3 रोशन नगर सवीना से, 1 समता विहार तितरड़ी से, 8 रामद्वारा चौक दिल्ली गेट से, 1 तेली बाजार धानमंडी से, 1 कांजी का हाटा से, 2 खेरवाड़ा से तथा 4 खाखड़ झाड़ोल से पॉजिटिव पाया गया है। 

6 नए केस भी सामने आये है जिनमे से 1 श्रीनाथ कॉलोनी कालका माता रोड से, 1 महुवारा सराड़ा से, 1 वारियों की घाटी घंटाघर से, 1 पटेल सर्कल खांजीपीर से, 1 सब्जी मंडी सूरजपोल तथा 1 जवाहर नगर पटेल सर्कल सेक्टर 11 से पॉजिटिव पाया गया है। 

आज की रिपोर्ट में 3 कोरोना वारियर्स  पॉजिटिव मिले है जिनमे से 1 डॉक्टर गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल से, 1 स्टाफ सीएचसी ऋषभदेव से, 1 टीचर पुरिया खेड़ी वल्लभनगर डबोक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास से तथा 1 प्रवासी जो की गुजरात के सूरत से लौटा है आदर्श नगर यूनिवर्सिटी रोड निवासी भी पॉजिटिव पाया गया है। 

इस प्रकार कुल कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 1565 हो गई है। इनमे से 16 की मौत हो गई है तो 1175 मरीज़ ठीक हो चुके है। 1146 ठीक हुए मरीज़ो को डिस्चार्ज किया जा चूका है। जिले में कुल एक्टिव केस वर्तमान में 373 है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  WhatsApp |  Telegram |  Signal