कोरोना अपडेट 8-4-2021: नहीं थम रहा कोरोना, आज सर्वाधिक 497 पॉजिटिव मिले


कोरोना अपडेट 8-4-2021: नहीं थम रहा कोरोना, आज सर्वाधिक 497 पॉजिटिव मिले

27 कोरोना वारियर्स, 197 क्लोज कांटेक्ट, 273 नए केस

 
कोरोना अपडेट 8-4-2021: नहीं थम रहा कोरोना, आज सर्वाधिक 497 पॉजिटिव मिले

कुल संक्रमितों की संख्या 15288 

उदयपुर 8 अप्रैल 2021। जिले में कोरोना अब बेकाबू होता जा रहा है । आज पहली बार एक साथ इतने पॉजिटिव पाए गए है।  अप्रैल माह में लगातार तांडव करता हुआ कोरोना अब तेज़ी से जिले में अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। यह स्थिति तब है जब नाइट कर्फ्यू का समय भी बढ़ा दिया गया है , स्कूल, जिम, स्विमिंग पूल इत्यादि पर रोक है। उसके बाद भी कोरोना का कहर जारी है। आज जिले में कोरोना के कुल 497 पॉजिटिव पाए गए जो की सर्वाधिक है। इसी के साथ अप्रैल माह के आठ दिन में ही आंकड़ा 1996 हो गया है। बता दे की आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत बढ़कर  17.82% हो गया जबकि कल 16.96% और परसो 13.40% था।     

मार्च माह की 31 तारीख तक 13292 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की गुरुवार 8 अप्रैल को 2789 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 2292 नेगेटिव और 497 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 497 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 348 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 13 कोरोना वारियर्स, 146 क्लोज कांटेक्ट तथा 189 नए केस संक्रमित पाए गए है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 149 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे में 14 कोरोना वारियर्स, 51 क्लोज कांटेक्ट तथा 84   नए केस पॉजिटिव मिले है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 27 कोरोना वारियर्स, 197 क्लोज कांटेक्ट तथा 273 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

रेगर मोहल्ला मावली, किशनपुरा उदयपुर, चित्रकला मार्ग मोती चोहट्टा, भींडर पुलिस थाना, आज़ाद नगर सलूम्बर, खेरड़ सलूम्बर, भगोरा फला खेरवाड़ा, भकवाड़ी ऋषभदेव, पुलिस लाइन खेरवाड़ा, भूत बंगलो के पास खेरवाड़ा, ऑर्चिड बिल्डिंग मंगलम रेज़ीडेंसी किडनी हॉस्पिटल के पास नवरतन, इनसाइड दुर्गा नर्सरी रोड, चित्तौड़ो का टिम्बा घंटाघर, शक्ति नगर, मकड़ घाटी बेदला, नीमच खेड़ा, हर्ष नगर रामपुरा, गवर्नमेंट क्वार्टर पंचवटी, सहेली नगर, अरिस्टो एन्क्लेव अपार्टमेंट भुवाणा, आदिनाथ नगर फतेहपुरा, फ्रेंड्स कॉलोनी सेंट ग्रिगोरियस स्कूल के पास, जगदीश चौक सिटी पैलेस के पास, नारायण सेवा संस्थान, सुंदरवास, काशीपुरी सेक्टर 5, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी होटल राजकमल के सामने, आशीर्वाद नगर तितरड़ी, खेड़ा माता चौक बड़गांव, कृष्णा कॉलोनी लाल मगरी सेक्टर 9, सरदार की हवेली राव जी का हाटा, न्यू कॉलोनी सवीना, डी ब्लॉक सेक्टर 14, आदर्श नगर गायरियावास, मनोहरपूरा बड़गांव, सब्ज़ी मंडी कुम्हारवाड़ा, मंगलम काम्प्लेक्स साइफन चौराहा, टेक्नॉय सर्विस सेंटर के पास बलीचा, भैरुजी के पास सुथारवाड़ा, मयूर काम्प्लेक्स सेक्टर 4, डाकण कोटड़ा सवीना, E ब्लॉक सेक्टर 14, चाणक्यपुरी सेक्टर 4, गली न. 3 गायरियावास, श्रीजी विहार सेक्टर 4, आंबेडकर कॉलोनी सेक्टर 14, छोटी बोहरवाड़ी बड़ा बाजार के पास, सूंदर वाटिका सुखाड़िया सर्कल, मोकल बावड़ी सुखेर, सोनी जी की बावड़ी साउथ आयड़, एन एन आचार्य मार्ग पंचवटी, C ग्राउंड फ्लोर हरिदास जी की मगरी, न्यू मंगलम काम्प्लेक्स शोभागपुरा, महावीर कॉलोनी बड़गांव, आकाशवाणी कॉलोनी पानेरियों की मादड़ी, यूआईटी कॉलोनी आकाशवाणी के सामने पुरोहितों की मादड़ी, बाघेला हॉउस उदय अपार्टमेंट के सामने आयड़, नरेंद्र नगर सेक्टर 4, नाकोड़ा नगर बेड़वास, जैन कॉलोनी न्यू भूपालपुरा, 80 फिट रोड मुल्ला तलाई, RHB कॉलोनी सेक्टर 5, गोकुल विलेज तितरड़ी, सूर्या एस्टेट कॉलोनी सेक्टर 14, महावत मार्ग घंटाघर के पास, सज्जन नगर मुल्ला तलाई, गवर्नमेंट क़्वार्टर सेक्टर 5, न्यू शिव नगर नोखा रोड सेक्टर 4, प्रभात नगर सेक्टर 5, कुम्भा नगर रोड महादेव नगर तितरड़ी, मदेश्वर का गुडा वल्लभनगर, तुलसी नगर सेक्टर 6, आशीष नगर सेक्टर 5, पटवार मंडल स्ट्रीट तितरड़ी, हंसा पैलेस के पास सेक्टर 4, आकाशदीप अपार्टमेंट सेक्टर 11, सिल्वर स्क्वायर अपार्टमेंट सेक्टर 4, रिलाइंस फ्रेश के पास सेक्टर 3, 60 फिट रोड श्रीनाथ कॉलोनी सवीना, मनुशिक्षा अपार्टमेंट बोहरा गणेश जी, बंजारा बस्ती सेक्टर 5, नाई बूझड़ा गिर्वा, भटवाड़ी रोड अम्बामाता, राडाजी चौराहा के पास अम्बामाता स्कीम, प्रताप जी की बाड़ी अम्बामाता स्कूल के पीछे, आचार्य मार्ग चांदपोल, मास्टर कॉलोनी अम्बामाता, जय दर्शन काम्प्लेक्स संजय पार्क रानी रोड, गोगावत वाड़ी चांदपोल, बी ब्लॉक ओटीसी स्कीम सज्जन नगर, अरिहंत नगर कालका माता रोड, गंगा गली गणेश घाटी, धार गिर्वा, वसंत वाटिका सवीना, श्रीनाथ नगर श्रीनाथ मंदिर के पास सेठिया भवन सूरजपोल, हरिजन बस्ती अम्बामाता, रज़ा नगर सेक्टर 12, सर्वोत्तम काम्प्लेक्स सेक्टर 4, कम्युनिटी हॉल के पास जवाहर नगर, पुलिस लाइन टेकरी, पानेरियों की मादड़ी, ट्रेज़र टाउन मनोहरपुरा बड़गांव, बी ब्लॉक सेक्टर 9, मनीष विहार रूप सागर रोड, बी ब्लॉक शिकारबाड़ी कॉलोनी , लोयरा बड़गांव, लखावली बड़गांव, मंगलम रोज अपार्टमेंट नवरतन, कनिष्क अपार्टमेंट यूआईटी के पीछे, गढ़ मगरी शोभागपुरा, प्रियदर्शिनी नगर बेदला, सुखदेवी नगर बेदला, F ब्लॉक सेक्टर 14, हल्दी घाटी हाउस के पास बड़गांव, सुरो का फला गिर्वा, सुभाष नगर, ओल्ड बस स्टैंड मावली, किशनपोल रोड पटेल सर्कल, गोपाल मिल्स के पास फतेहनगर मावली, IIM बलीचा, मरुद्गल वाटिका फतेहनगर, अम्बिका नगर सेक्टर 5, आनंद नगर यूनिवर्सिटी रोड, पंचरतन काम्प्लेक्स फतेहपुरा, झामर कोटड़ा रोड, मनवा खेड़ा, ओसवाल नगर, बीएड कॉलेज के पीछे विद्या भवन, पन्ना विहार कॉलोनी न्यू भूपालपुरा, कुमावतों का गुडा ईसवाल, आई ब्लॉक सीए सर्कल सेक्टर 14, राम नगर जावर माइंस, पार्श्वनाथ कॉलोनी सवीना, E ब्लॉक सेक्टर 9, वर्धमान नगर बोहरा गणेश जी, गुप्तेश्वर नगर सेक्टर 8, पावर हाउस के पास एकलिंगपुरा, मंसूरी मोहल्ला कानोड़, ब्रह्मपुरी कानोड़, आड़ीवली खेरवाड़ा, कजवारा सलूम्बर, बरोदा सलूम्बर, वीरपुरा सराड़ा, ओडवादिया सलूम्बर, गाँधी चौक सलूम्बर, कनबई खेरवाड़ा, बावलवाड़ा खेरवाड़ा, ऋषभदेव, पोरवाल स्ट्रीट सिंधी बाजार, न्यू विद्या नगर सेक्टर 4, महाप्रज्ञ विहार के पास भुवाणा, आज़ाद नगर तितरड़ी उदयपुर से संक्रमित पाए गए है।  

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 15288 हो गई है। जबकि 12919 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 1716 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 2239 है। जबकि तीन मौत के साथ कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा 140 हो गया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal