कोरोना Update 8-8-2020: आज शाम तक 29 पॉजिटिव मिले

कोरोना Update 8-8-2020: आज शाम तक 29 पॉजिटिव मिले

अब तक जिले में 16 की मौत, कुल पॉजिटिव की संख्या 1594
 
कोरोना Update 8-8-2020: आज शाम तक 29 पॉजिटिव मिले
175 ठीक हो चुके है, 1146 डिस्चार्ज हो चुके है, कुल एक्टिव केस 402  

उदयपुर 8 अगस्त 2020: उदयपुर में कोरोना का सितम जारी है। घातक साबित हो रहे कोरोना से अब तक 16 मौत की हो गई थी वही आज शाम तक 29 पॉजिटिव और पाए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि शुक्रवार तक जिले के 1771 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 1752 व्यक्ति नेगेटिव है और 29 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज शनिवार शाम तक जिले में मिली रिपोर्ट में 29 पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे से 16 क्लोज़ कांटेक्ट तथा 13 नए केस पॉजिटिव पाए गए है। 

16 क्लोज कांटेक्ट में से 1 मोगराबाड़ी सर्वऋतु विलास से, 3 पानेरियों की मादड़ी से, 6 भींडर से, 1 चंदन बाड़ी न्यू अशोक विहार न्यू भूपालपुरा से, 4 ढोल कमोल पदराड़ा गोगुन्दा से तथा 1 सुराणा स्ट्रीट मालदास स्ट्रीट से पॉजिटिव पाया गया है। 

13 नए केस भी सामने आये है जिनमे से 1 सुखदेवी नगर बेदला से, 1 रेज़ीडेंसी रोड मधुबन से, 1 बाठोडी फला बलुआ सराड़ा से, 1 परसाद ऋषभदेव से, 1 थाना खेरवाड़ा से, 1 सेरिया सलूम्बर से, 2 शहरन खेरवाड़ा से, 1 पायड़ा यूनिवर्सिटी रोस से, 1 टेकरी से, 1 रोड न. 1 भूपालपुरा से, 1 दक्षिण बलीचा से तथा 1 राजपूतों का मोहल्ला गोगुन्दा से पॉजिटिव पाया गया है। 

इस प्रकार कुल कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 1594 हो गई है। इनमे से 16 की मौत हो गई है तो 1175 मरीज़ ठीक हो चुके है। 1146 ठीक हुए मरीज़ो को डिस्चार्ज किया जा चूका है। जिले में कुल एक्टिव केस वर्तमान में 402 है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  WhatsApp |  Telegram |  Signal

From around the web