उदयपुर 9 अप्रैल 2021। जिले में कोरोना अब बेकाबू होता जा रहा है । अप्रैल माह में लगातार तांडव करता हुआ कोरोना अब तेज़ी से जिले में अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। यह स्थिति तब है जब नाइट कर्फ्यू का समय भी बढ़ा दिया गया है , स्कूल, जिम, स्विमिंग पूल इत्यादि पर रोक है। उसके बाद भी कोरोना का कहर जारी है। आज जिले में कोरोना के कुल 360 पॉजिटिव पाए गए है। इसी के साथ अप्रैल माह के नौ दिन में ही आंकड़ा 2356 हो गया है। बता दे की आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत 13.60% है जबकि कल 17.82% और परसो 16.96% था।
मार्च माह की 31 तारीख तक 13292 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की शुक्रवार 9 अप्रैल को 2646 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 2286 नेगेटिव और 360 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज की रिपोर्ट में पाए गए 360 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 257 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 25 कोरोना वारियर्स, 122 क्लोज कांटेक्ट तथा 110 नए केस संक्रमित पाए गए है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 103 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे में 6 कोरोना वारियर्स, 56 क्लोज कांटेक्ट तथा 41 नए केस पॉजिटिव मिले है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 31 कोरोना वारियर्स, 178 क्लोज कांटेक्ट तथा 151 नए केस संक्रमित पाए गए है।
हीरामन टावर देवाली, झाड़ोल फलासिया, मगवास झाड़ोल, शुभ आशियाना 100फिट रोड न्यू भूपालपुरा, गाँधी नगर के पीछे, कालका माता रोड, ठोकर चौराहा, प्रभात नगर सेक्टर 5, गवरी चौक सेक्टर 11, मस्तान बाबा दरगाह पुलिस लाइन टेकरी, विनायक नगर रूप सागर रोड, मुल्ला तलाई, आशीर्वाद नगर यूनिवर्सिटी रोड, मिलिट्री कैंट एकलिंग गढ़, जगन्नाथ मंदिर के पास उदयपुर, न्यू अशोक विहार चंदनवाड़ी, मीरा गर्ल्स कॉलेज के पास सरदारपुरा, पटेल सर्कल के पास किशनपोल, तुलसी चौक मदार, हॉस्पिटल रोड मधुबन, एकलिंगपुरा सेक्टर 4, अमृत नगर साइफन चौराहा, बेड़वास पंचायत भवन के पास प्रतापनगर, शिवाजी नगर उदियापोल, कार्तिकेय सोसायटी मेनारिया गेस्ट हाउस के पास, हरिदास जी की मगरी पुराना सज्जनगढ़ कॉलोनी, गोवर्धन विलास, डीपीएस स्कूल के पास भुवाणा, किशनपोल, कोट बावड़ी भुवाणा, मेहता जी की बाड़ी गुलाब बाग़, सुखदेवी नगर बेदला, विद्या विहार बोहरा गणेश जी, बी ब्लॉक चित्रकूट नगर, सेवक मोहल्ला भभराना, कुम्भा नगर सेक्टर 4, गणेश वाटिका के पास बोहरा गणेश जी, सेठो की गली सलूम्बर, सुथारवाड़ा सलूम्बर, गाँधी चौक सलूम्बर, बोहरवाड़ी सलूम्बर, कोर्ट कैंपस सलूम्बर, गर्ग बस्ती सलूम्बर, डाल चौराहा सलूम्बर, होली चौक सलूम्बर, नवलोक कॉलोनी फतेहपुरा, बूझड़ा गिर्वा, राता खेत रॉयल गार्डन के पास मुल्ला तलाई, अजंता होटल के पास चरक मार्ग अम्बामाता, एसबीआई बैंक के पास चेतक सर्कल, वर्धमान नगर सुंदरवास, एंटी कॉलोनी भोपाल मार्बल सेक्टर 14, लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास आयड़, चांदवड़ी केशव नगर, सिंघटवाड़ा जावर माइंस, मास्टर कॉलोनी अम्बामाता, छोटी ब्रह्मपुरी आरएमवी रोड, चौधरी हॉस्पिटल के पास सेक्टर 5, अरावली विहार कानपुरा, एकलव्य कॉलोनी मुल्ला तलाई, गली न. 3 ज्योति कॉलोनी सुंदरवास, विनायक नगर सवीना, विशाल पेट्रोल पंप के पास प्रतापनगर, आलोक स्कूल के पास सेक्टर 11, ब्लॉक A चित्रकूट नगर, लोहा बाजार के पास हाथीपोल, अनंत विहार सेक्टर 4, सुभाष नगर, मेवाड़ हॉस्पिटल के पास नवरतन काम्प्लेक्स, परसाद सराड़ा, चावंड सराड़ा, नीमचा माता स्कीम देवाली, रोड न. 2 पुरोहितों की मादड़ी, गैलेक्सी एन्क्लेव शोभागपुरा, रेडिसन ब्लू होटल के पास अम्बामाता, आदर्श नगर यूनिवर्सिटी रोड, श्रीनाथ कॉलोनी चिकलवास बड़गांव, विवेक नगर सेक्टर 3, बरकत कॉलोनी सवीना, घंटाघर रोड राव जी का हाटा, गली न. 6 खारोल कॉलोनी फतेहपुरा, डोमिनोज़ के पास शक्ति नगर, समता नगर सेक्टर 3, आनंद विहार सेक्टर 4, लवली एस्टेट कॉलोनी रूप सागर रोड, सीसारमा गिर्वा, बोयन मावली, आवरी माता कच्ची बस्ती सेंट्रल एरिया, हनुमान नगर मनवा खेड़ा, जेके हॉस्पिटल के पास भोपालपुरा, सी ब्लॉक मीरा नगर, तम्बोलियो की गली घंटा घर, कुम्हारो की घाटी बेदला, RSEB ऑफिस के पीछे डबोक, ब्राह्मणो का खेरवाडा झाड़ोल, पूजा नगर झाड़ोल, गोराणा झाड़ोल उदयपुर, राजकीय स्कूल के सामने उदयपुर से संक्रमित पाए गए है।
इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 15648 हो गई है। जबकि 12987 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 1932 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 2517 है। जबकि चार मौत के साथ कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा 144 हो गया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal