कोरोना अपडेट 9-9-2020 आज 35 पॉजिटिव मिले
कुल पॉजिटिव की संख्या 3138
उदयपुर 9 सितंबर 2020। कोरोना का कहर सितंबर में भी सितम बरपा रहा है। आज दिन में कुल 35 पॉजिटिव पाए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज बुधवार को 972 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 937 नेगेटिव है और 35 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज की रिपोर्ट में पाय गए 35 कोरोना पॉजिटिव में से शहरी क्षेत्र से 24 संक्रमित पाए गए जिनमे से 6 कोरोना वारियर्स, 4 क्लोज कांटेक्ट और 14 नए केस मिले है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 11 संक्रमित पाए गए है जिनमे से 1 क्लोज कांटेक्ट और 7 नए केस तथा 3 प्रवासी मिले है।
पॉजिटिव पाए गए 6 कोरोना वारियर्स में से 3 डॉक्टर और 3 नर्सिंग स्टाफ महाराणा भूपाल चिकित्सालय से कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
इन क्षेत्रो से मिले क्लोज़ कांटेक्ट और नए केस
1 मांडा मगरी गुड़ली (गिर्वा) से, 1 कडुनी सलूम्बर से, 1 खेड़ा पंचायत समिति कुराबड़ से, 1 जैन मंदिर के पास महावतवाड़ी से, 1 पलोदडा से, 1 न्यू केशव नगर से, 1 फतेहपुरा से, 1 दक्षिणी सुंदरवास खेमपुरा से, 1 सेक्टर 5 हिरणमगरी से, 1 सब्ज़ी मंडी के सामने सेक्टर 5 हिरणमगरी से, 1 कुम्हारो का भट्टा से, 1 आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के पास गोवर्धन विलास से, 1 हाथीपोल से, 1 साई अपार्टमेंट सेक्टर 13 से, 1 सराड़ा से, 1 जावर माइंस से, 1 सहारा अपार्टमेंट्स सेक्टर 14 से, 1 कालका माता मेन रोड पहाड़ा से, 1 मुख्य बाजार झल्लारा से, 2 झल्लारा सलूम्बर से, 1 नागदा बाजार सलूम्बर से, 1 अलीपुरा से, 1 नारी निकेतन चित्रकूट नगर से, 1 छीपा कॉलोनी चरक छात्रावास के पास ओटीसी स्कीम से, 1 जैन मंदिर के पास तुलसी नगर सेक्टर 5 हिरणमगरी से, 1 सर कीका भाई धर्मशाला ऋषभदेव से, 1 गली न. 2 न्यू भूपालपुरा से, 1 गली न. 2 चेतक सर्किल मस्जिद के सामने से पॉजिटिव पाए गए है।
इस प्रकार जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 3138 हो गई है। अभी तक लगभग 50 मौतों की पुष्टि हो चुकी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
