कोरोना अपडेट 9-11-2020: आज 38 पॉजिटिव मिले

कोरोना अपडेट 9-11-2020: आज 38 पॉजिटिव मिले

4 कोरोना वौरियर्स, 14 क्लोज़ कांटेक्ट, 20 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 
कोरोना अपडेट 9-11-2020: आज 38 पॉजिटिव मिले
कुल पॉजिटिव की संख्या 7200 

उदयपुर 8 नवंबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का कहर लगातार जारी है । आज की रिपोर्ट में 75 पॉजिटिव पाए गए है। नवंबर माह के 7 दिन में 433 मरीज़ मिले है। जबकि अक्टूबर माह 2389 पॉजिटिव मिल चुके थे।   

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की सोमवार को 432 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 394 नेगेटिव और 38  कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 75 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 30 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 3 कोरोना वारियर्स, 11 क्लोज कांटेक्ट तथा 16 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 8 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स, 3 क्लोज कांटेक्ट तथा 4 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 4 कोरोना वौरियर्स, 14 क्लोज कांटेक्ट तथा 20 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो से पाए गए कोरोना पॉजिटिव

श्रीनाथ कॉलोनी पुला, बॉयज हॉस्टल दिलशाद भवन चेतक, प्रभात नगर सेक्टर 5, जनकपुरी ट्रासंपोर्ट नगर, महावीर कॉलोनी बड़गांव, सेलिब्रेशन मॉल के पीछे भुवाणा, डागलियों की मगरी भुवाणा, अग्रवाल नमकीन के पास चिकलवास, गोकुल विलेज तितरड़ी, गढ़ मगरी शोभागपुरा, नवदीप स्कूल लेन आदर्श नगर, एन रोड भूपालपुरा, टेरेविला अपार्टमेंट फतेहपुरा, आदर्श नगर कालका माता रोड पहाड़ा, विवेकानंद विहार शोभागपुरा, ज्ञान मंदिर स्कूल के पास ज्ञान नगर सेक्टर 4, गुप्तेश्वर महादेव की गली नाइयो की तलाई, लक्ष्मी नगर पुला, शांति नगर रूप सागर रोड यूनिवर्सिटी रोड, क्यू रोड केशव नगर यूनिवर्सिटी रोड, महावीर कॉलोनी रोड केशव नगर, मंगलम मॉल दुर्गा नर्सरी रोड, भूतल गांव केसरिया जी, सृजन अपार्टमेंट शोभागपुरा, ऋषभ नगर हिरणमगरी सेक्टर 3, निर्मल धाम हॉस्पिटल के पास अशोक नगर, पद्मावती अपार्टमेंट के पास महावीर अपार्टमेंट, बसंत विहार आदर्श नगर यूनिवर्सिटी रोड, हिरणमगरी सेक्टर 11 से पाए गए कोरोना पॉजिटिव।

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 7238 हो गई है। जबकि 6912 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 166 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 251 है।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal